10 दिन की बड़ी खबरें: गूगल स्ट्रीट व्यू को भारत में NO, 3 रियर कैमरे वाला फोन लॉन्च

आईफोन एक्स की शकल वाला ओपो F7 यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। वहीं नोकिया ने भारत में सबसे सस्ते फोन को लॉन्च किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 12:04 PM (IST)
10 दिन की बड़ी खबरें: गूगल स्ट्रीट व्यू को भारत में NO, 3 रियर कैमरे वाला फोन लॉन्च
10 दिन की बड़ी खबरें: गूगल स्ट्रीट व्यू को भारत में NO, 3 रियर कैमरे वाला फोन लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेक जगत में पिछले 10 दिनों में कई बड़ी घोषणाएं और एलान हुए हैं। एक ओर तीन रियर कैमरे वाला हुवावे पी20 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स के सामने पेश कर दिया गया, तो वहीं आईफोन एक्स की शक्ल वाला ओपो F7 कम कीमत में लॉन्च हुआ। वहीं गूगल के लिए भारत से एक बुरी खबर भी है। भारत सरकार ने गूगल की एक सर्विस को इजाजत देने से मना कर दिया। आइए जानते हैं इन बड़ी खबरों के बारे में।

आईफोन एक्स की तरह दिखने वाला ओप्पो F7 लॉन्च: डिस्प्ले: ओप्पो F7 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। रैम और स्टोरेज: फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर: फोन मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। कैमरा: फोन में 25 मेगापिक्सल का सोनी IMX576 सेंसर फ्रंट कैमरा है। कैमरे के लिए अलग से एचडीआर सोनी चिप भी दी गई है। वहीं फोन के रियर पर AI टेक्नोलॉजी के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी: फोन में 3400 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक फोन पर 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, और 13.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक किया जा सकता है। कीमत: 64 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 21990 रुपये है। जबकि, 128 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 26,990 रुपये है।

तीन रियर कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हुवावे P20 प्रो लॉन्च हुआ:

डिस्प्ले: P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है। कीमत: हुवावे P20 प्रो की कीमत भारत में करीब 72,315 रुपये होगी। प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। रैम और स्टोरेज: फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी: P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा: P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है। फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है।

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन नोकिया 1:

डिस्प्ले: फोन में 4.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 960 x 480 और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। प्रोसेसर: डिवाइस 1.1GHz MT6737M क्वैड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। रैम और स्टोरेज: फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ओएस पर काम करता है। कैमरा: फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी: फोन में 2150 एमएएच की बैटरी है। कीमत- फोन की कीमत 5,499 रुपये है।

Street View के लिए सरकार ने नहीं दी गूगल को इजाजत:

भारत सरकार ने गूगल के Street View के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। Google Street View एक एप है जिसकी मदद ये यूजर किसी भी शहर, हिल, नदी या किसी भी पर्यटक स्थल का 360 डिग्री पेनोरमा और स्ट्रीट लेवर 3D इमेजनरी का व्यू देख सकते हैं। गूगल की यह सेवा दुनिया के कई देशों में चालू है।

यह भी पढ़ें:

खरीदना चाहते हैं प्रीमियम फोन, इन ऑप्शन्स को जरूर करें कंपेयर

इन स्मार्टफोन में लगे हैं डॉल्बी स्पीकर्स, म्यूजिक के शौकीनों के लिए अच्छा एक्सपीरियंस

व्हॉट्सएप के इन 8 फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम 

chat bot
आपका साथी