BSNL का यह प्लान जियो और एयरटेल को दे सकता है मात, मिलेगा 1500GB डाटा

BSNL यूजर्स के लिए प्लान, इस कीमत पर कंपनी दे रही है 1500 GB डाटा

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 01:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 07:07 AM (IST)
BSNL का यह प्लान जियो और एयरटेल को दे सकता है मात, मिलेगा 1500GB डाटा
BSNL का यह प्लान जियो और एयरटेल को दे सकता है मात, मिलेगा 1500GB डाटा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। बीएसएनएल अब एयरटेल और जियो में चल रही टैरिफ वॉर का हिस्सा बनता जा रहा है। इस बार यह टक्कर ब्रॉडबैंड प्लान में होने जा रही है। बीएसएनएल ने FTTH प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी 4999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 1500GB डाटा दे रही है। यह डाटा 100Mbps की स्पीड से मिलेगा।

बीएसएनएल ने प्लान में किया बदलाव: कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किया है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ चेन्नई सर्किल में किया गया है। इस प्लान के अंतर्गत कंपनी 1500GB डाटा 100Mbps की स्पीड पर दे रही है। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 2Mbps की स्पीड पर डाटा मिल रहा था। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को फ्री ईमेल आईडी दे रही है जिसके अंतर्गत 5MB फ्री स्पेस दिया जा रहा है। इस प्लान में फ्री कालिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यह कालिंग बीएसएनएल नेटवर्क पर फ्री है।

5 अन्य प्लान किए पेश: 4999 रुपये के प्लान के अलावा कंपनी ने 5 अन्य प्लान भी पेश किए हैं। ये प्लान 999 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक के हैं। कंपनी ने इन सभी प्लान्स में बदलाव किए हैं।

999 रुपये में चेन्नई सर्किल में कंपनी 60Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दे रही है। इस स्पीड में सिर्फ 250GB डाटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी। 1299, 1699, 1999 और 2999 रुपये के प्लान में 80Mbps की स्पीड दी जा रही है। 1299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 400GB डाटा, 1699 रुपये के प्लान में 550GB डाटा, 1999 रुपये के प्लान में 800GB डाटा और 2999 रुपये के प्लान में 900GB डाटा मिल रहा है। डाटा सीमा समाप्त होने के बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड मिलेगी।

जियो और एयरटेल है टक्कर में

जियो का 1.1TB फ्री डाटा प्लान: देश के चुनिंदा बाजारों में कंपनी ने 1.1TB का फ्री डाटा प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को है स्पीड FTTH (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। इस प्लान के तहत डाटा की स्पीड 100MBPS रहेगी। इस सेवा की कमर्शियल ओपनिंग इसी साल से शुरू होने वाली है।

कैसे मिलेगा डाटा: रिलायंस शुरुआत में यूजर्स को FTTH प्लान के तहत 100mbps की स्पीड के साथ 100GB डाटा देगा। डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40GB डाटा का रिचार्ज करा सकेंगे। इस तरह ग्राहकों को कुल 1100GB डाटा मुफ्त में मिलेगा।

क्या होगी प्रक्रिया?

रिपोर्ट की मानें तो जियोफाईबर नेट पाने के लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी के रूप में 4500 रुपये देने होंगे। पेमेंट होते ही कंपनी राउटर इनस्टॉल कर देगी। कंपनी के IPTV सेवा को लॉन्च करने के बाद इसका प्रयोग सेट-टॉप बॉक्स के रूप में भी किया जा सकेगा।

एयरटेल दे रहा है यूजर्स को 1000 जीबी फ्री डाटा: इससे पहले एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को 1000 जीबी डाटा का तोहफा दिया है। दरअसल एयरटेल ने अपने Airtel Big Byte Offer को अक्टूबर 2018 तक बढ़ा दिया है। इस प्लान में यूजर्स को 1000 जीबी डाटा फ्री में मिलता है। एयरटेल ने अपने इस प्लान को साल 2017 के मई महीने में लॉन्च किया था। प्लान की वैलिडिटी 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी, लेकिन अब इस प्लान को एयरटेल ने अक्टूबर महीने तक बढ़ा दिया है। एयरटेल के इस ऑफर का नए ग्राहक भी फायदा उठा सकते हैं, जहां उन्हें 1000 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। वहीं पुराने यूजर्स अपने बचे हुए डाटा को अगले महीने इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल के इस ऑफर में यूजर्स को 1099 रुपये और 1299 रुपये के दो प्लान मिलते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह दोनों प्लान केवल दिल्ली सर्किल के लिए ही वैलिड है:

1099 रुपये प्लान- 1099 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इस पैक में 250 जीबी डाटा मिलता है, इसके साथ 1000 जीबी का डाटा अलग से मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

1299 रुपये प्लान- 1299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 350 जीबी का डाटा मिलता है। इसके साथ कंपनी की तरफ से 1000 जीबी का डाटा अलग से मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

यह भी पढ़ें:

एयरटेल दे रहा जियो को टक्कर, लिमिट खत्म होने के बाद भी मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट डाटा

जियो का 199 पोस्टपेड प्लान बनाम अन्य टेलिकॉम कंपनियां, जानें किसका प्लान बेहतर

बिना सिम कार्ड के काम करेगा स्मार्टफोन, दूरसंचार विभाग ने दी ई-सिम को मंजूरी

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद ट्विटर पर राजनीतिक दल हुए ट्रोल, लोगों ने किए मजेदार ट्विट्स

3999 रुपये में खरीदिए 4G स्मार्टफोन, एयरटेल-अमेजन ने पेश किया खास ऑफर

chat bot
आपका साथी