इन 5 स्मार्टफोन्स को भारतीय यूजर्स ने किया पसंद, जाने फीचर्स और कीमत

इन स्मार्टफोन्स के बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा फीचर को यूजर्स ने पसंद किया।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 07:35 AM (IST)
इन 5 स्मार्टफोन्स को भारतीय यूजर्स ने किया पसंद, जाने फीचर्स और कीमत
इन 5 स्मार्टफोन्स को भारतीय यूजर्स ने किया पसंद, जाने फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हुए सबसे बड़े टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को पेश किया। सैमसंग गैलेक्सी एस9 सीरीज हो या हाल ही में लॉन्च वीवो V9 स्माटफोन यूजर्स के बीच ये स्मार्टफोन काफी सुखियां बटोर रहे हैं। लेकिन हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय यूजर्स ने काफी पंसद किया, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में,

मोटो E4 Plus

मोटो E4 Plus फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी है। इसके साथ ही यह 10W रैपिड चार्जिंग के साथ आता है। मोटो E4 Plus में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 9,499 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी S8

सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का वजन 155 ग्राम है। फोन की कीमत 49,480 रुपये है।

गूगल Pixel

गूगल पिक्सल में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इसके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन मौजूद है। साथ ही इसमें 5 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में जीबी की एलपीडीडीआर4 रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन के 128 जीबी स्टोरज मॉडल की कीमत 41,990 रुपये है।

गूगल Pixel XL

गूगल पिक्सल में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है। फोन में 5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन का 32 जीबी वैरियंट फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये में मिल रहा है।

एलजी V30

एलजी V30 स्मार्टफोन में 6 इंच का क्वाड एचडी+ एमोलेड फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। फोन की डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्ल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी है। डिवाइस 2.35GHz स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के 128 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 44,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

इन स्मार्टफोन्स को मिला यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए फीचर्स

स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

इन स्मार्टफोन में मिल रहा है फेस अनलॉक फीचर्स, कीमत 15000 रुपये से कम 

chat bot
आपका साथी