लेनोवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, पर कीमत है बहुत अधिक

लैपटॉप की दुनिया में नाम कमाने के बाद लेनोवो अब मोबाइल के क्षेत्र में भी अपने हाथ जमाने के लिए तैयार है। सबसे खास बात यह है कि लेनोवो ने अपनी नई फोन सीरीज के दाम सैमसंग और एचटीसी की तुलना में कम तो रखे हैं लेकिन यह इतने कम भी नहीं हैं जो भारतीय फोन बाजार में माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियों को चुनौती दे सकें। माइक्रोमैक्

By Edited By: Publish:Wed, 04 Sep 2013 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2013 01:17 PM (IST)
लेनोवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, पर कीमत है बहुत अधिक

लैपटॉप की दुनिया में नाम कमाने के बाद लेनोवो अब मोबाइल के क्षेत्र में भी अपने हाथ जमाने के लिए तैयार है। सबसे खास बात यह है कि लेनोवो ने अपनी नई फोन सीरीज के दाम सैमसंग और एचटीसी की तुलना में कम तो रखे हैं लेकिन यह इतने कम भी नहीं हैं जो भारतीय फोन बाजार में माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियों को चुनौती दे सकें। माइक्रोमैक्स और लावा कंपनियां बजट फोन की चाह रखने वाले लोगों को लुभाने में कामयाब हो रही हैं लेकिन अपनी नई लॉंचिंग के900 के साथ लेनोवो ने हाइ-एंड मार्केट में अपनी धाक जमाने की कोशिश की है।

लेनोवो के इस नए फोन के900 की कीमत 28,999 रखी गई है और इस फोन में आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जिसकी उम्मीद आप इस रेंज के फोन से रखते हैं। लेनोवो के900 की फुल एचडी स्क्रीन 5.5 इंच की है इसीलिए आप इस फोन को फैबलेट सीरीज के फोन में रख सकते हैं। इस फोन की इंटरनल मेमोरी ही 16 जीबी है और लेकिन फिर भी अगर आप फोन मेमोरी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस फोन में एसडी कार्ड की कोई जगह नहीं है अर्थात आप इस फोन की मेमोरी को मेमोरी कार्ड की सहायता से नहीं बढ़ा सकते।

इस फोन का रियर कैमरा 12 और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह फोन 4.2 एंड्रायड जेलीबीन पर काम करता है। इस फोन की स्क्त्रीन लाजवाब है और फुल एचडी होने की वजह से इस फोन में गेम्स खेलने और मूवी देखने का मजा भी दोगुना हो जाएगा। इस फोन में आपको 3जी, वाइ-फाइ, एज और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इन सबके अलावा इस फोन की बैटरी 2500 एमएएच वाली है। 2जीबी रैम वाले लेनोवो के900 के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि एचटीसी वन के बाद अगर किसी फोन को खूबसूरत कहा जा सकता है तो वो लेनोवो के900 है। इसीलिए अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो दिखने और काम करने में एक अदद बेहतरीन फोन की तलाश में हैं और आपका बजट भी अच्छा खासा है तो इस फोन को लेने में जरा भी देर मत कीजिएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी