फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जेडटीई ने लांच किया 0.3 सेकेंड में अनलॉक होने वाला बजट फोन ब्लेड ए2

जेडटीई अपने नए बजट स्मार्टफोन ब्लेड ए2 को मार्केट में उतार चुका है

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 08 Jun 2016 12:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jun 2016 12:37 PM (IST)
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जेडटीई ने लांच किया 0.3 सेकेंड में अनलॉक होने वाला बजट फोन ब्लेड ए2

जेडटीई अपने नए बजट स्मार्टफोन ब्लेड ए2 को मार्केट में उतार चुका है| भारतीय रुपये में इस फोन की कीमत करीब 7,110 रुपये रखी गई है| ब्लेड ए2 सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन फिलहाल जेडीडॉटकॉम पर चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 15 जून से शुरू होगी।

पढ़ें, एलईईको एलई 2, एलई 2 प्रो और एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन आज हो सकते हैं भारत में लांच - जाने इन स्मार्टफोन्स के बारे में

जेडटीई के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि 360 डिग्री फिंगरप्रिंट सेंसर फोन को 0.3 सेकेंड में ही अनलॉक कर देता है। इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जेडटीई ब्लेड ए2 में 5 इंच एचडी आईपीएस 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हाइब्रिड सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में दो सिम या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प मौजूद रहेगा।
जेडटीई के इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी