महज 3290 रुपये में जेन ने लांच किया Admire Star स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

भारतीय मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने सोमवार को एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन Admire Star लांच कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 13 Sep 2016 11:22 AM (IST) Updated:Tue, 13 Sep 2016 11:26 AM (IST)
महज 3290 रुपये में जेन ने लांच किया Admire Star स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने सोमवार को एक सस्ता स्मार्टफोन Admire Star लांच कर दिया है। इसकी कीमत महज 3,290 रुपये है। जेन मोबाइल के सीईओ संजय कालिरोना ने कहा कि Admire Star यूजर्स को काफी पंसद आएगा। इस फोन की कीमत के मुताबिक इसके फीचर्स काफी दमदार हैं। जाहिर है कि यूजर्स आज के समय में कम कीमत और बेहतर स्मार्टफोन्स खरीदने की इच्छा रखते हैं। जिसके चलते कंपनियां भी यूजर्स के मुताबिक ही स्मार्टफोन्स बना रही हैं।

Admire Star के फीचर्स:

ये स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। 4.5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Admire Star में ऑटो कॉल रिकॉर्ड, फ्लिप टू म्यूट, कॉन्टैक्ट ब्लैकलिस्ट और एसओएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन में जेन एप क्लाउट के अलावा कुछ एप्स प्री-लोडेड हैं जैसे लाइव टीवी स्ट्रीमिंग एप नेक्स्टजेन टीवी, वीडियो प्लेयर Vuliv, सावन आदि। जेन कंपनी Admire Star के अलावा Admire Fab Q, Admire Fab Q+, Admire Curve, Admire Fab, Admire 1, Admire Sxy और Admire Alpha स्मार्टफोन भी लांच कर सकती है। वहीं, कंपनी बजट टैबलेट्स और फीचर फोन्स भी बनाती है।

यह भी पढ़े,

रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर के साथ लेनोवो ने लांच किए 3 सस्ते स्मार्टफोन्स

अब चुटकियों में होगा बैंकों का काम, आईसीआईसीआई बैंक ने लांच किया सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स

रिलायंस जिओ सर्विस के साथ इंटेक्स ने लांच किया एक्वा एस7 स्मार्टफोन, 3200 एमएएच बैटरी और 3जीबी रैम से है लैस

chat bot
आपका साथी