Zebronics की ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

Zebronics की नई स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में 8 स्पोर्ट मोड के साथ दमदार बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:27 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:27 AM (IST)
Zebronics की ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम
ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Zebronics ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH को भारत में लॉन्च कर दिया है। जेब-फिट2220CH स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने में सक्षम है। इस नई वॉच में 7 से अधिक स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी मिलेगी।

ZEB-FIT2220CH की स्पेसिफिकेशन

ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच में टीएफडी टच गोल डायल है। इस नई वॉच में हार्ट-रेट सेंसर, स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटर, sedentary ट्रैकर और Sp02 जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में प्री-बिल्ट वॉच फेस, अलार्म, रिमोट कैमरा शटर, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन मिलेगा। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ZEB-FIT2220CH में 8 स्पोर्ट मोड दिए हैं, जिनमें रनिंग, साइकलिंग और स्किपिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस वॉटर-प्रूफ है। 

ZEB-FIT2220CH की कीमत     

ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। यह वॉच रोज गोल्ड स्ट्रैप, ब्लैक स्ट्रैप और ग्रे स्ट्रैप के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। 

Zeb-Juke Bar 9800 Pro

आपको बता दें कि स्मार्टवॉच से पहले कंपनी ने फरवरी 2021 में Zeb-Juke Bar 9800 Pro को पेश किया था। इस साउंडबार की कीमत 20,999 रुपये है। इस साउंडबार को इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार का डिजाइन स्लीक है।

इसमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ वायरलेस सब-वूफर और 6.35cm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Zeb-Juke Bar 9800 Pro में USB, HDMI (ARC) और AUX की सुविधा दी गई है।

chat bot
आपका साथी