Xiaomi Walkie-Talkie 3 लॉन्च, मात्र 4,700 रुपये में बिना रिचार्ज करें 5000 किमी. दूर बात, मिलेगी 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ

शाओमी की तरफ से एक नई वॉकी-टॉकी लॉन्च की गई है जो कि 5 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। साथ ही में 5000 किमी दूर कम्यूनिकेशन करने का ऑप्शन मिलता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 10 Apr 2022 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 11 Apr 2022 07:19 AM (IST)
Xiaomi Walkie-Talkie 3 लॉन्च, मात्र 4,700 रुपये में बिना रिचार्ज करें 5000 किमी. दूर बात, मिलेगी 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ
Photo Credit - xiaomi Walkie Talkie photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi की तरफ से एक नया वॉकी-टॉकी लॉन्च किया है। जहां पूरी दुनिया वॉकी-टॉकी को भूल चुकी है, वही दूसरी तरफ चीन वॉकी-टॉकी की दुनिया में नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। जी हां, चीनी कंपनी Xiaomi ने एक एक नया वॉकी-टॉकी लॉन्च किया है, जिसे Walkie-Talkie-3 यानी थर्ड जनरेशन को लॉन्च किया गया है।

5000 किमी दूर कर पाएंगे बातचीत 

हालांकि इस वॉकी-टॉकी के चर्चा की वजह 5000 किमी दूर तक कनेक्टिविटी स्थापित करना। मतलब इस वॉकी-टॉकी से ना सिर्फ भारतभर में कहीं भी बिना रिचार्ज के बात की जा सकेगा। बल्कि भारत से चीन जैसे देशो में वॉकी-टॉकी से बातचीत कर पाएंगे. हालांकि Xiaomi Walkie-Talkie 3 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत (करीब 4,700 रुपये) है। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं हैं।

क्या है खास

Xiaomi Walkie-Talkie-3 में OTA अपग्रेड सपोर्ट दिया गया है। यह पिछले मॉडल्स की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा वॉल्यूम भी ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि Walkie-Talkie 3 में हाई परफॉर्मेंस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। जिसमें एक 40mm साइज स्पीकर यूनिट दिया गया है। इसे चीन में 4G full Netcomm सपोर्ट दिया जा रहा है। जिसकी मदद से देभ के अंदर करीब 5000 किमी. तक बात की जा सकती है

मिलेगी 5 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ

Xiaomi Walkie-Talkie-3 में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी सपोर्ट के साथ वॉकी-टॉकी 60 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब वॉक-टॉकी को सिंगल चार्ज में 5 दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए वॉकी-टॉकी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। मौजूदा वक्त में ज्यादातर सभी स्मार्टफोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आते हैं। जिससे वॉकी-टॉकी को चार्ज करने में आसानी होगी। Walkie-Talkie 3 में 2-इंच का कलर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसे IP54 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। वॉकी-टॉकी 3.5mm पोर्ट और ब्लूटूथ से लैस है।

chat bot
आपका साथी