लांच हुआ 4जी कनेक्टिविटी युक्त ‘जियाओमी रेडमी2’ स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने आखिरकार अपने 4जी एलटीई कनेक्टिविटी युक्त ‘जियाओमी रेडमी2’ स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन केवल चीन में लांच किया गया है और इसके चीन के बाहर जाने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 05 Jan 2015 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jan 2015 05:24 PM (IST)
लांच हुआ 4जी कनेक्टिविटी युक्त ‘जियाओमी रेडमी2’ स्मार्टफोन

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने आखिरकार अपने 4जी एलटीई कनेक्टिविटी युक्त ‘जियाओमी रेडमी2’ स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन केवल चीन में लांच किया गया है और इसके चीन के बाहर जाने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

जियाओमी द्वारा लांच किया गया रेडमी2 स्मार्टफोन 699 युआन (तकरीबन 7,100 रुपये) का है। यह कंपनी के पिछले बजट स्मार्टफोन जियाओमी रेडमी 1एस का ही सक्सेसर है।

पढ़ें: जियाओमी को वर्ष 2013 में 56 मिलियन डॉलर का मुनाफा

कंपनी से मिली सूचना के अनुसार 9 जनवरी, 2015 से जियाओमी रेडमी2 स्मार्टफोन को चीन में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि चीन के बाद भारत व इंडोनेशिया में जल्द ही इस स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है।

अब विशेषताओं की बात करें तो जियाओमी रेडमी2 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है जो आपको पुराने स्मार्टफोन रेडमी 1एस की तरह ही 720x1280पीपीआई का रेजोल्यूशन प्रदान करता है। इसके साथ फोन में एमआईयूआई6 स्किन ओएस, 64-बिट वाला 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन410 प्रोसेसर, 1जीबी रैम और एड्रेनो306 जीपीयू है।

तस्वीरें लेने के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमके साथ आया है। फोन को 8जीबी इंटरनल मेमोरी से युक्त बनाया गया है जिसे माईक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। कंपनी द्वारा रेडमी2 को पीले, गुलाबी, हरे, सफेद और काले रंग में बनाया गया है। फोन में 2,200 एमएएच की बैटरी है और इसका वजन 133 ग्राम है।

पढ़ें: 15 जनवरी को आएगा फुल एचडी डिस्प्ले वाला जियाओमी रेडमी नोट 2

chat bot
आपका साथी