Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e 32 MP सेल्फी कैमरा और 4030mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

इनमें 4030 एमएएच बैटरी 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर समेत इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे खास फीचर्स भी मौजूद हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 09:45 AM (IST)
Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e 32 MP सेल्फी कैमरा और 4030mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e 32 MP सेल्फी कैमरा और 4030mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन की चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा, ग्रेडिएंट पैनल फिनिश और वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किए गए हैं। साथ ही इनमें 4030 एमएएच बैटरी, 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर समेत इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे खास फीचर्स भी मौजूद हैं। इन दोनों फोन्स के अलावा Mi CC9 Meitu Custom Edition को भी लॉन्च कर दिया गया है।

Xiaomi Mi CC9, Mi CC9e, Mi CC9 Meitu Custom Edition की कीमत: Mi CC9 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 20,000 रुपये है। इसे ब्लू प्लानेट, डार्क प्रिंस और व्हाइट लवर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Mi सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन सीरीज के फोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। कंपनी बजट सेगमेंट में कई ऐसे ऑप्शन उपलब्ध करा रही है जो आपके लिए Best Buy साबित हो सकते हैं। Mi A2 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Xiaomi Mi CC9e की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन यानी करीब 13,000 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। Xiaomi Mi CC9 Meitu Custom Edition को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 2599 चीनी युआन यानी करीब 26,000 रुपये है। यह केवल व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश में पेश किया गया है।

Xiaomi Mi CC9 के फीचर्स: यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड पाई पर काम करेगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल (अपर्चर f/1.9) का है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद है। यह कैमरा सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड बोकेह, एचडीआर, पनोरमा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस सीरीज के तहत Fitness Bands भी उपलब्ध कराए जाते हैं। अगर आप भी फिटनेस फ्रीक हैं तो इन्हें खरीद सकते हैं। Mi Band को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Xiaomi Mi CC9e के फीचर्स: इसमें 6.088 इंच का एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1560 है। यह पोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा बाकी सभी फीचर्स Mi CC9 के ही हैं। वहीं, Mi CC9 Meitu Custom Edition की बात करें तो रैम, स्टोरेज और कलर छोड़कर सभी फीचर्स Mi CC9 जैसे ही हैं।

यह भी पढ़ें:

Vivo Z1 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी होगी खासियत

एक बार फिर शुरू होगी Redmi Note 7 Pro की सेल, जानें कीमत और ऑफर्स की पूरी डिटेल

365 दिन की वैधता वाले Airtel के इस प्लान में अब मिलेगा 511GB डाटा

chat bot
आपका साथी