Xiaomi Mi Car Charger Basic 449 रुपये में क्विक 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च

449 रु में उपलब्ध Xiaomi Mi Car Charger Basic की बिक्री Xiaomi India की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

By Sakshi Pandya Edited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 05:46 PM (IST)
Xiaomi Mi Car Charger Basic 449 रुपये में क्विक 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च
Xiaomi Mi Car Charger Basic 449 रुपये में क्विक 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi अपने किफायती या बजट स्मार्टफोन्स को लेकर तो चर्चा में रहता ही है, लेकिन यह सनी टेक्नोलॉजी कंपनी फोन्स के अलावा भी कई अन्य प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। फिटनेस बैंड्स से लेकर बगपैक्स और एयर प्यूरीफायर जैसे प्रोडक्ट्स के साथ अब कंपनी ने कार चार्जर लॉन्च कर दिया है।

449 रु में उपलब्ध Xiaomi Mi Car Charger Basic: Xiaomi Mi Car Charger Basic की बिक्री Xiaomi India की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। ड्यूल यूएसबी सपोर्ट के साथ आने वाले Mi Car Charger में क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जर की मदद से दो फोन एक साथ चार्ज किए जा सकेंगे, लेकिन क्विक चार्जिंग एक ही पोर्ट को सपोर्ट करेगा। क्विक चार्जिंग पोर्ट लाल रंग का है। इससे क्विक चार्जिंग वाले पोर्ट और नार्मल पोर्ट में आसानी से अंतर किया जा सकेगा। 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूजर्स इससे Apple, HTC, Vivo, Oppo, Blackberry, Samsung, Google आदि के फोन और टैबलेट चार्ज किए जा सकेंगे। कार में आने वाले दोनों DC सॉकेट के साथ यह काम करेगा। चार्जर ब्लैक कलर में आता है।

Xiaomi Mi Car Charger Basic में ब्लू LED रिंग के साथ आता है। इससे रात के समय या अँधेरे में ड्राइविंग करते समय चार्ज को आसानी से लोकेट किया जा सकता है। हाई क्वालिटी के पीसी मटीरियल से बने होने के कारण चार्जर कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ हल्का भी है। Mi Car Charger में सुरक्षा के लिए 4 लेयर का चिपसेट प्रोटेक्शन दिया गया है। इससे फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ डिवाइस और कार की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें:

Idea ने अपना प्लान किया रिवाइज, अब ज्यादा वैलिडिटी और डाटा का लाभ

MTNL Christmas Offer: प्रीपेड उपभोक्तओं को मिल रहा अनलिमिटेड डाटा

Samsung Galaxy 'M' सीरीज जल्द होंगे लॉन्च, Nokia 9 PureView की तस्वीरें लीक 

chat bot
आपका साथी