Mi Band 5 हुआ लॉन्च, 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक नहीं होगा खराब

कंपनी का दावा है कि NFC Mi Band 5 को सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं नॉन NFC Mi Band 5 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:28 PM (IST)
Mi Band 5 हुआ लॉन्च, 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक नहीं होगा खराब
Mi Band 5 हुआ लॉन्च, 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक नहीं होगा खराब

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने फाइनली अपने नेक्सड जनरेशनल फिटनेस बैंड Mi Band 5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसके नॉन NFC वर्जन की कीमत करीब 2000 रुपए है, जबकि NFC वर्जन वाले बैंड की कीमत करीब 2,500 रुपए होगी। Mi Band 5 को ब्लैक, ग्रीन, यलो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी बिक्री 18 जून 2020 से होगी। कंपनी का दावा है कि Mi Band 5 में बड़ी डिस्पले के साथ कुछ कूल न्यू फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि Mi Band 4 को एक साल पहले ही 11 जून को ही लॉन्च किया गया था। चीन में लॉन्चिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द इसे भारत में पेश कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन

Mi Band 5 में बड़ी 1.2 इंच की कलर एमोलेड डिस्पले मिलेगी, जो Mi Band 4 से करीब 20 फीसदी बड़ी होगी। Band 5 को पॉलीकार्बोनेट से मैटेरियल से बनाया गया है। इसका रिस्ट बैंड सिलिकन से बना है। इस बैंड को Android और iPhone दोनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। Mi Band 5 में 512KB RAM और 16MB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए बैंड 5 में ब्लूटूथ v5 BlE दिया गया है। वहीं बैटरी बैकअप के लिए 125mAh की बैटरी ऑफर की जा रही है। कंपनी का दावा है कि NFC Band को सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं नॉन NFC Band 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इतना ही नहीं इसमें NFC के साथ ही 5ATM वाटर रेजिस्टेंस मिलेगा। मतलब Mi Band 5 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर खराब नहीं होगा।

अगर डायमेंशन की बात करें, तो Mi Band 5 की लंबाई 47.2mm, चौड़ाई 18.5mm और थिकनेस 12.4mm होगी, जबकि स्टैंडर्ड Mi Band 5 का वजन 11.9 ग्राम होगा। वहीं NFC Band5 का वजन 12.1 ग्राम होगा। Mi Band 5 में 11 स्पोर्ट मोड जैसे योगा, रोइंग, इक्लिप्स, रनिंग, जंप, रोपिंग, साइकिलिंग मिलेगें, जो  कि अपग्रेडेड प्रोफेशनल सेंसर के साथ आएगा। साथ ही इसमें यूजफुल स्लीपिंग ट्रैकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने सोने के घंटो और पैटर्न में सुधार कर सकेंगे। इतने तक ही सीमित नहीं है Mi Band 5 में 100 न्यू एनिमेटेड वॉच फेस मिलेंगे। इसमें बिल्ड इन माइक्रोफोन, न्यू मैजिक चार्जिंग, रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे मिलेंगे।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी