जियाओमी लाया फिटनेस ट्रैकर ‘एमआइ बैन्ड’, पहले 1000 आवेदकों को मिलेगा 1 रुपये में

जियाओमी ने दिल्ली में आयोजित अपने ग्लोबल एमआइ फोन प्रीमियर इवेंट में, जियाओमी एमआइ 4आइ स्मार्टफोन के साथ ‘एमआइ बैंड’ भी 999 रुपये में भारत में लांच कर दिया। ये फिटनेस ट्रैकिंग बैंड मंगलवार से रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा और पहले 1,000 रेजिस्ट्रन्ट्स को बैन्ड 1 रुपये में मिलेगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 02:43 PM (IST)
जियाओमी लाया  फिटनेस ट्रैकर ‘एमआइ बैन्ड’, पहले 1000 आवेदकों को मिलेगा 1 रुपये में

नई दिल्ली। जियाओमी ने दिल्ली में आयोजित अपने ग्लोबल एमआइ फोन प्रीमियर इवेंट में, जियाओमी एमआइ 4आइ स्मार्टफोन के साथ ‘एमआइ बैंड’ भी 999 रुपये में भारत में लांच कर दिया। ये फिटनेस ट्रैकिंग बैंड मंगलवार से रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा और पहले 1,000 रेजिस्ट्रन्ट्स को बैन्ड 1 रुपये में मिलेगा।

जियाओमी एमआइ बैंड मार्केंट में पहले से ही मौजूद पहनने वाली अन्य फिटनेस डिवाइस जैसा ही है, ये यूजर्स की सेहत पर फोकस करते हुए उनके फिटनेस और सोने के रुटीन को ट्रैक करके उनकी मदद करता है। इस फिटनेस ट्रैकिंग बैंड में ब्लूटुथ की वायलेस कनेक्टिविटी भी है, जिसे स्मार्टफोन के साथ भी अटैच किया जा सकता है।

जियाओमी एमआइ बैंड की कोई डिस्प्ले स्क्रीन नही है, ये बैन्ड वॉटर रिजिस्टन्ट (आइपी67) है और इसकी स्टैंडबाय लाइफ 30 दिनों तक की है। एक बार जब ये बैंड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है, तब एमआइ बैंड को यूजर के स्मार्टफोन में बिना पासवर्ड और पैटर्न को टाइप किए हुए अनलॉक करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। एमआइ बैंड विभिन्न रंगों के वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनमें ब्लू, पिंक, ब्राउन, ब्लैक, पर्पल और ग्रे कलर शामिल है।

इस फिटनेस ट्रैकिंग बैंड का सबसे पहले अनावरण जुलाई में पिछले साल हुआ था और तब ये चीन में सेल किया गया था।

पढ़ें: गूगल का ये ‘इनबॉक्स’ एप है मल्टी टास्कर

chat bot
आपका साथी