ट्रिपल सिम सपोर्ट और 4000एमएएच बैटरी के साथ एसर लाया लिक्विड एक्स2

एसर ने अभी हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, एसर लिक्विड एक्स2 लांच कर दिया, पर अभी तक इसकी कीमत और उपलब्धता के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 11:39 AM (IST)
ट्रिपल सिम सपोर्ट और 4000एमएएच बैटरी के साथ एसर लाया लिक्विड एक्स2

एसर ने अभी हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, एसर लिक्विड एक्स2 लांच कर दिया, पर अभी तक इसकी कीमत और उपलब्धता के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी ने न्यूयार्क की अपनी प्रेस-कांफ्रेस में इस नये स्मार्टफोन को लांच करते हुए कहा कि एसर लिक्विड एक्स2 दावा करता है कि इसमें बहुत बड़ी 4000एमएएच बैटरी है और तीन सिम कार्ड्स को सपोर्ट करने की योग्यता है। ट्रिपल सिम लिक्विड एक्स2 में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, ये 64 बिट ओक्टाकोर प्रोसेसर से निर्मित है, इस हैंडसेट में रीयर और फ्रंट कैमरा एक समान, 13 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.8 लेंस के साथ बना है।

लिक्विड एक्स2 में क्विक टच फ्लिप केस एक वर्टिकल स्लोट के साथ उपलब्ध है, जो म्यूजिक, मौसम, समय और अन्य फंक्शन्स को बिना फ्लिप कवर खोले कंट्रोल करने की इजाजत देता है। ट्रिपल सिम स्लोट और 4000एमएच बैटरी के लिए एसर ने कहा कि ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बहुत ट्रैवल करते हैं। इस हैंडसेट के लिए अभी सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है।

माइक्रोमैक्स ने लांच किया वॉयस कॉलिंग टैबलेट ‘कैनवस टैब पी480’

4जीबी रैम के साथ आसुस जेनफोन2 हुआ लांच

chat bot
आपका साथी