लांच हुआ सोनी एक्‍सपीरिया जेड3+, कीमत 55,990 रुपये

सोनी ने एक्‍सपीरिया जेड3+ लांच किया है, इसकी कीमत 55,990 रुपये रखी गयी है। फोन आज से उपलब्‍ध है हालांकि भारत में केवल 32जीबी वैरिएंट उपलब्‍ध होगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2015 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2015 02:06 PM (IST)
लांच हुआ सोनी एक्‍सपीरिया जेड3+, कीमत 55,990 रुपये

नई दिल्ली। सोनी ने एक्सपीरिया जेड3+ लांच किया है, इसकी कीमत 55,990 रुपये रखी गयी है। फोन आज से उपलब्ध है हालांकि भारत में केवल 32जीबी वैरिएंट उपलब्ध होगा।

एक्सपीरिया जेड3+ की घोषण मई माह में कर दिया गया था। यह मॉडल पहले जापान में एक्सपीरिया जेड4 के नाम से लांच हुआ था लेकिन सोनी ने इसके इंटरनेशनल रिलीज को रिनेम करते हुए एक्सपीरिया जेड3+ नाम दिया।

एक्सपीरिया जेड3+ में 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर (चार 1.5 जीएचजेड कोर और चार 2 जीएचजेड कोर) हैं। 6.9 मिमी पतला और 144 ग्राम के वजन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 (लॉलीपॉप) के साथ आया है।

सोनी एक्सपीरिया जेड3+ अच्छे सेल्फी के लिए 5.1 एमपी फ्रंट कैमरे के साथ आया है।

वाटर और डस्ट से बचाव के लिए इसमें आइपी68 रेटिंग है। इसमें 2,930 एमएएच के क्षमता वाली बैटरी है।

इसमें 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता है।

फुल एचडी (1080 पी) के साथ 5.2 इंच का आइपीएस स्क्रीन वाला यह डिवाइस ग्लास और मेटल के बॉडी वाला है। इसमें 3जीबी का रैम, 128 जीबी कैपसिटी को सपोर्ट करने वाला माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 20.7 एमपी का रियर कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी और माइक्रोयूएसबी 2.0 है।

यह एक्वा ग्रीन, ब्लैक, कॉपर और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।

सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा है आपके पास तो होने दो बारिश!

chat bot
आपका साथी