Move to Jagran APP

सोनी एक्‍सपीरिया एम4 एक्‍वा है आपके पास तो होने दो बारिश!

मानसून का संदेशा ले रिमझिम बारिश आ गयी है। बारिश पसंद तो होगी ही आपको पर अपने पास डिवाइसेज जैसे स्‍मार्टफोन के होने से बारिश की फुहारों का आनंद नहीं ले पाते होंगे। इस मौसम के लिए उपयुक्‍त डिवाइस है सोनी एक्‍सपीरिया एम4 एक्‍वा।

By Monika minalEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2015 05:34 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2015 06:39 PM (IST)
सोनी एक्‍सपीरिया एम4 एक्‍वा है आपके पास तो होने दो बारिश!

नई दिल्ली। मानसून का संदेशा ले रिमझिम बारिश आ गयी है। बारिश पसंद तो होगी ही आपको पर अपने पास डिवाइसेज जैसे स्मार्टफोन के होने से बारिश की फुहारों का आनंद नहीं ले पाते होंगे। इस मौसम के लिए उपयुक्त डिवाइस है सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा। जैसा कि इसके नाम एम4 एक्वा से पता चलता है, इसे इस तरह से डिजायन किया गया है कि बारिश व पानी के फुहारों से इसपर कोई असर नहीं होगा इसलिए जब कर एंज्वाय करिए रेनडांस।

loksabha election banner

23,000 रुपये की कीमत पर आने वाला सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा मिड रेंज हैंडसेट है। वाटरप्रूफ होने के साथ ही इस डिवाइस में अन्य विशेषताएं भी हैं, चलिए डालते हैं एक नजर।

डिजायन

सोनी एकसपीरिया एम4 एक्वा काफी ज्यादा एक्सपीरिया जेड 3 से मिलता है, यहां तक कि आप पहली नजर में गलतफहमी का शिकार हो इसे जेड3 ही समझेंगे। उसी तरह का ग्लास फ्रंट और बैक, राउंड एज, सिल्वर पावर बटन और दायीं ओर पावर बटन के नीचे वॉल्यूम रॉकर है। सोनी ने इस डिवाइस में फिजिकल कैमरा बटन दिया है।

यह एक मिड रेंज डिवाइस है। इसमें जेड3 की तरह मेटैलिक फ्रेम नहीं है, इसमें प्लास्टिक का फ्रेम दिया गया है।

प्रोटेक्टिटव फ्लैप के साथ दायीं ओर डुअल सिम कार्डस्लॉट और बायीं ओर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है पर माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग/डाटा सिंक पोर्ट पर प्रोटेक्टिव फ्लैप नहीं दिया गया है।

145.5 x 72.6 x 7.3 मिमी माप और 136 ग्राम के वजन वाला यह स्मार्टफोन जेड 3 से हल्का है। इस कीमत पर आने वाले स्मार्टफोंस में एम4 एक्वा पतले व हल्के डिवाइसेज में से एक है।

एक कमी है इसमें कि यह ढेर सारे फिंगरप्रिंट्स को लेता है लेकिन यह ग्लास सर्फेस वाले अधिकांश हैंडसेट्स में होता है।

डिस्प्ले

एक्सपीरिया एम4 एक्वा में 5 इंच एचडी आइपीएस एलसीडी कैपसिटीव टचस्क्रीन डिस्प्ले व 720X1280 पिक्सल रेज्योलूशन है।

ट्राइलुमिनस डिस्प्ले और एक्स-रियलिटी इंजन जैसे सोनी के ट्रेडमार्क यहां नहीं उपलब्ध नहीं हैं।

इसका मतलब यह नहीं कि यह खराब हैंडसेट है। इसका एचडी डिस्प्ले और कलर रिप्रोडक्शन काफी अच्छा है। इसपर आप व्हाइट बैलेंस को मैनुअली एडजस्ट कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर

एक्सपीरिया एम4 एक्वा एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। यह एलटीई और डुअल सिम दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह फोन 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 615 (1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर + 1.0 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर), एड्रीनो 405 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8/16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करेगा। इसके अलावा इसमें 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी सपोर्ट भी है।

एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिया गया है।

फोन की बैटरी 2400 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे टॉक टाइम और 779 घंटे स्टैंडबाई बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी जीपीएस और माइक्रो यूएसबी के अलावा 3जी/4जी सपोर्ट मिलेगी।

परफार्मेंस

एक साथ 15 से ज्यादा एप खुले रहने पर डिवाइस धीमा हो जाता है यानि मल्टीटास्किंग में यह मंद हो सकता है। कुछ एप्स को बंद करने पर बेहतर रिजल्ट मिलता है। हालांकि एप क्रैश होने की कोई शिकायत नहीं मिली है।

एम4 एक्वा बेसिक गेम्स जैसे सबवे सर्फर को हैंडल कर सकता है।

एम4 एक्वा में हीटिंग इश्यू है। यह जल्दी गरम हो जाता है यहां तक की बेसिक गेम्स को लगातार दस मिनट तक चलाने पर यह गरम होते देखा गया है। अच्छी बात यह है कि इसके पानी में भीगने पर चिंतित होने की जरूरत नहीं क्योंकि इसे वाटर व डस्ट प्रूफ बनाया गया है।

यह डिवाइस 4जी एलटीइ को सपोर्ट करता है।

कैमरा

एक्सपीरिया एम4 एक्वा में ऑटोफोकस व एलइडी फ्लैश के साथ 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है।

सोनी के फोंस को अच्छे कैमरे के लिए जाना जाता है पर एम4 एक्वा इसमें उतना अच्छा नहीं है।

अच्छी रोशनी में इसकी तस्वीरें ठीक होती हैं। पर इसकी इमेज क्वालिटी में कुछ इश्यूज हैं।

इनडोर ली गयी तस्वीरों में कंट्रास्ट सही नहीं होते। शटर स्पीड और ऑटोफोकस तेज नहीं है।

इस कीमत पर हमें बेहतर कैमरा फोंस जैसे वनप्लस वन, ऑनर 6 प्लस आदि मिल सकते हें।

यदि आप अच्छे कैमरे वाला फोन ढूंढ रहे तो एम4 एक्वा आपके लिए नहीं है।

बैटरी

एक्सपीरिया एम4 एक्वा में 2,400 एमएएच की बैटरी है और सोनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर दो दिन का साथ देगी।

खरीदें या नहीं

वाटरप्रूफ पहला ऐसा अच्छा और मुख्य कारण है जिसके लिए आप इसे अपना बनाएंगे। पानी में जाकर टचस्क्रीन का एक्सेस तो नहीं कर सकते आप पर कैमरे के लिए हार्डवेयर की दिया गया है।

डिस्प्ले और कैमरा लिंक इसका कमजोर है लेकिन परफार्मेंस औसत अच्छा है और बैटरी लाइफ शानदार।

पढ़ें: अच्छा कैमरा पर धीमे परफार्मेंस वाला है एलजी जी4


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.