Redmi ने भारत में लॉन्च किया Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल एडिशन, जानिए क्यों खास है ये स्मार्टफोन

रेडमी अपने कस्टमर्स के लिए कुछ समय पहले ही Redmi Note 13 Pro सीरीज को लॉन्च किया था। इस लिस्ट में Redmi Note 13 Pro+ 5G को शामिल किया है। अब कंपनी ने भारत में Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन को लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग के साथ बनाया गया है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Tue, 30 Apr 2024 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2024 04:34 PM (IST)
Redmi ने भारत में लॉन्च किया Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल एडिशन, जानिए क्यों खास है ये स्मार्टफोन
Redmi ने भारत में लॉन्च किया Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल एडिशन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लेकर आई है। ये कंपनी का स्पेशल एडिशन है, जिसे Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन नाम दिया गया है। इस डिवाइस को मंगलवार यानी 30 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया गया है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G का इस स्पेशल वर्जन को अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इस डिवाइस के बैंक में आपको नीले और सफेद रंग की झरियां मिलती है, जो फोन को डुअल टोन डिजाइन में पेश करती हैं। इसके अलावा इस फोन AFA ब्रांडिंग के साथ एक विशेष बॉक्स और एक्सेसरीज के साथ आता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन की कीमत

कीमत की बात करें तो Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन को 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस डिवाइस की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो कस्टमर्स को ICICI बैंक कार्ड से भुगतान पर 3,000 रुपये की तत्काल छूट मिलती है,जिसके बाद आप इस फोन को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कि फोन की कीमत वास्तव में रु। 37,999. Xiaomi रुपये की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा कंपनी 3,000 का एक्सचेंज बोनस भी पेश कर रही है। ये नया फोन 15 मई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, Xiaomi रिटेल स्टोर्स और Mi.com पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 13 Series Launch: 200MP प्राइमरी कैमरा और 20GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई रेडमी की ये सीरीज, यहां जानें खूबियां

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इसके सभी फीचर्स Redmi Note 13 Pro+ 5G के समान ही होते हैं। इसमें 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन है, जिसे 1.5K रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रोसेसर- इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। कैमरा- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। बैटरी- बैटरी की बात करें तो इस फोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- Moto buds और buds+ की लॉन्च डेट से हटा पर्दा, इस दिन होगी बड्स की एंट्री

chat bot
आपका साथी