Realme 7i स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 5000mAh की बैटरी से है लैस, जानें कीमत

Realme 7i में पावरफुल बैटरी दी गई है और इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 01:59 PM (IST)
Realme 7i स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 5000mAh की बैटरी से है लैस, जानें कीमत
Realme 7i स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 5000mAh की बैटरी से है लैस, जानें कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Realme 7i को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर, एचडी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। 

Realme 7i की कीमत

Realme 7i स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को बाजार में उतारा गया है। इस वेरिएंट की कीमत RP 30,99,000 (करीब 15,270 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को Aurora ग्रीन और पोलर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। 

Realme 7i की स्पेसिफिकेशन

Realme 7i स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Realme 7i का कैमरा

कंपनी ने Realme 7i स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  

Realme 7i की बैटरी 

Realme 7i स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में डुअल सिम-कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

Realme 7 

Realme 7 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। Realme 7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

Realme 7 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी