Realme 10 Launch: भारत में लॉन्च हुआ रीयलमी का बजट फ्रेंडली फोन, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

Realme ने अपना नया Realme 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। रीयलमी की पहली सेल 15 जनवरी 12 बजे से realme.com फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के ऑफर्स भी इस फोन पर मिलेंगे।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Mon, 09 Jan 2023 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2023 03:31 PM (IST)
Realme 10 Launch: भारत में लॉन्च हुआ रीयलमी का बजट फ्रेंडली फोन, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां
Realme 10 4G launched in India, Know all features of this budget friendly phone

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 10 Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रीयलमी ने सोमवार को भारत में रीयलमी 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, हालांकि यह 5G को सपोर्ट नहीं करता है। आपको बता दें कि इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। 

Realme 10 4जी के 4जी+64जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये होगी। हालांकि, बेसिक वैरिएंट के लिए 1000 रुपये की छूट है, इसलिए ग्राहकों को 64जीबी वेरियंट के लिए केवल 12,999 रुपये देना पड़ेगा। बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की पहली सेल 15 जनवरी को रात 12 बजे से शुरू होगी। सेल realme.com, Flipkart और realme रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

क्या हैं फोन के फीचर्स

Realme 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर मिलता है। इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके सलवा इस फोन में Android 13 OS का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। यह 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो केवल 28 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। यह हाई-रेस ऑडियो को भी सपोर्ट करता है और इसमें बैक पैनल पर एक यूनीक ग्रेडिएंट डिज़ाइन का 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। गेमिंग के अनुभव को एक कदम आगे ले जाते हुए, रियलमी 10 4जी हीलियो जी99 गेमिंग चिपसेट से लैस है। यह 200% अल्ट्राबूम स्पीकर के साथ आता है। इसमें 90 हर्ट्ज सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 8GB + 8GB डायनेमिक रैम भी मिलती है। इसमें 7.95 अल्ट्रा-स्लिम लाइट पार्टिकल डिजाइन भी है। इसकी स्क्रीन 6.4 इंच की होगी।

ये भी हैं खूबियां

स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बाजार में उपलब्ध फोन के मुकाबले इसका डिज़ाइन अलग दिखता है क्योंकि कंपनी ने नया 'लाइट पार्टिकल डिज़ाइन' पेश किया है। यह फोन 6 नैनो-लेयर फिल्म के साथ आता है। फोन में पेशेवर पोर्ट्रेट मोड के लिए 50MP AI कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 2MP B&W पोर्ट्रेट लेंस लगे हुए हैं। नाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें तेज शटर स्पीड भी है।

यह स्मार्टफोन दो रंगों- क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में उपलब्ध होगा। यह 13,999 रुपये (4GB+64GB) और 16,999 रुपये (8GB+128GB) की कीमत वाले दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन की सबसे बड़ी कमी यह है कि स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट नहीं है, खासकर ऐसे समय में जब 5जी तेजी से देश के कुछ हिस्सों में पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें-

इंतजार हुआ खत्म... इस दिन लॉन्च होने जा रहा है Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन

Google बंद करने जा रही अपनी ये सर्विस, समय रहते कर लें सभी जरूरी काम

chat bot
आपका साथी