Poco X4 Pro 5G लॉन्च, 64MP कैमरे 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत और ऑफर्स

POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन को 67W MMT Sonic चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 64MP कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 28 Mar 2022 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Mar 2022 01:50 PM (IST)
Poco X4 Pro 5G लॉन्च, 64MP कैमरे 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत और ऑफर्स
Photo Credit - Poco X4 pro 5G file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क।  POCO ने अपना ऑल राउंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO X4 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन को 67W MMT Sonic चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 64MP कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन पोको येलो, लेजर ब्लू और लेजर ब्लैक में आएगा। फोन की बिक्री 5 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में आएगा। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आएगा। वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। फोन को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यूजर POCO X-सीरीज के स्मार्टफोन को POCO X2, POCO X3 और POCO X3 Pro की खरीद पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच सुपर एमोलोड डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है. जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64 MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है।

POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन को 67W MMT Sonic चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन को 15 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन का वजन 205 ग्राम है। यह कंपनी का स्लिमेस्ट स्मार्टफोन है। फोन 6nm सिस्टम ऑन चिप Qualcomm® Snapdragon 695 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन की क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी, जो फास्ट UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8GB LPDDR4X रैम सपोर्ट दिया गया है।फोन में इंटीग्रेटेड 5G मॉडम के साथ 7 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी