पैनासोनिक Eluga Ray Max और Ray X स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से है लैस

Panasonic Eluga Ray Max और Eluga Ray X स्मार्टफोन कंपनी के नए Arbo वर्चुअल अस्सिटेंट के साथ लॉन्च किए गए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 03:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 03:12 PM (IST)
पैनासोनिक Eluga Ray Max और Ray X स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से है लैस
पैनासोनिक Eluga Ray Max और Ray X स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से है लैस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Panasonic ने नई दिल्ली में इवेंट के दौरान दो नए Eluga हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Eluga Ray Max और Eluga Ray X स्मार्टफोन कंपनी के नए Arbo वर्चुअल अस्सिटेंट के साथ आएंगे। कंपनी ने दावा किया है कि Arbo बेहद स्मार्ट है। यह यूजर की जरुरतों को बेहतर तरीके से समझने में सक्षम है। Eluga Ray Max दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 12,499 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर गोल्ड, मेटालिक सिल्वर और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, Eluga Ray X 8,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन आने वाले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Panasonic Eluga Ray Max के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन और 4 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही वाइड-एंगल लेंस और फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Panasonic Eluga Ray X के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े,

इस कंपनी ने 1 साल तक फ्री इंटरनेट डाटा के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन

इंटेक्स एक्वा 4जी मिनी स्मार्टफोन 4199 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

इस 4G स्मार्टफोन में चलेंगे दो Whatsapp अकाउंट, शानदार फीचर्स से है लैस

chat bot
आपका साथी