13 एमपी कैमरा के साथ Panasonic Eluga I5 लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

पैनासोनिक ने बजट सेगमेंट में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी सीधी टक्कर शाओमी और माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन्स से होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 02:30 PM (IST)
13 एमपी कैमरा के साथ Panasonic Eluga I5 लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला
13 एमपी कैमरा के साथ Panasonic Eluga I5 लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में एक नया हैंडसेट पेश किया है। Panasonic Eluga I5 की कीमत 8,990 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। कीमत के आधार पर इस फोन की सीधी टक्कर Xiaomi Redmi 4A और Micromax Evok Power से हो सकती है।

Panasonic Eluga I5 के लॉन्च ऑफर:

इसे लॉन्च ऑफर के तहत 6,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही इस फोन पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एक्सिस बज बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगी।

Panasonic Eluga I5 के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 20x1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा का रियर कैमरा दिया गया है जो 5पी लेंस, एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। इसके साथ ही 3पी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एफएम रेडियो, ड्यूल-सिम और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:
कीमत: 6,999 रुपये

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही अपर्चर f/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Evok Power:
कीमत: 6,999 रुपये

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

Panasonic Eluga A4 हुआ लॉन्च, इनसे होगा सीधा मुकाबला

3 जीबी रैम के साथ 13499 रुपये में Nokia 5 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

4030 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Asus Pegasus 4S लॉन्च
 

chat bot
आपका साथी