Oppo f3 plus डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस

ओप्पो एफ3 प्लस स्मार्टफोन भारत में 30,990 रुपये में लॉन्च किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 01:48 PM (IST)
Oppo f3 plus डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस
Oppo f3 plus डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी ओप्पो ने अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 30,990 रुपये है। ओप्पो एफ3 प्लस के लिए 31 मार्च तक प्री-बुकिंग की जा सकती है। इस फोन की बिक्री देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फोन की खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है।

ओप्पो एफ3 प्लस की खासियत:

इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूजर अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें ब्यूटीफाई 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो एफ3 प्लस के फीचर्स:

इसमें में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है। इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटड है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकता है।

यह भी पढ़े,

कार्बन Aura Sleek 4G और Aura Note 4G सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 3T का मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम और 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत

Lava Z10 और Z25 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4 जीबी रैम और 3020 एमएएच बैटरी से हैं लैस, जानें कीमत
 

chat bot
आपका साथी