Oppo Ace 2 EVA Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपकमिंग Oppo Band को लेकर टीज जारी किया है (फोटो साभार Oppo)

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 09:01 AM (IST)
Oppo Ace 2 EVA Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Ace 2 EVA Limited Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने अपने बेहद ही खास स्मार्टफोन Ace 2 EVA Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स काफी यूनिक है और फोन दिखने में बेहद स्टाइलिश है। फोन का डिजाइन anime सीरीज Neon Genesis Evangelion इंस्पायर्ड है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, लेकिन अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, बता दें कि Oppo Ace 2 EVA Limited Edition को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने Oppo smart band का भी खुलासा कर दिया है जो कि आधिकारिक तौर पर जून में लॉन्च की जा सकती है।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition की कीमत और उपलब्धता

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition को चीन में 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत CNY 4,399 यानि करीब 46,500 रुपये है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी सेल 1 जून से शुरू होगी। यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी इस लिमिटेड एडिशन के केवल 10,000 यूनिट्स ही उपलब्ध कराएगी। ऐसे में अगर यूजर्स इसे खरीदना चाहते हैं तो उन्हे इसके पहले ही प्री-बुकिंग करनी होगी।

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo Ace 2 EVA Limited Edition में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है और यह फोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W Air VOOC wireless फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यूजर्स को फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविध मिलेगी। 

फोटोग्राफी के लिए Oppo Ace 2 EVA Limited Edition में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है जो कि f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं 2MP का पोट्रेट सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम लेंस उपलब्ध है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी