Oppo A9 2020 का Vanilla Mint कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

Oppo A9 2020 में 5000एमएएच की बैटरी के साथ ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है इस फोन को चार कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 09:59 AM (IST)
Oppo A9 2020 का Vanilla Mint कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
Oppo A9 2020 का Vanilla Mint कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ​ने पिछले दिनों ही अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन A9 2020 को एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी ने इसका Vanilla Mint कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके बाद Oppo A9 2020 स्मार्टफोन को अब चार कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों ही इसका gradient white कलर वेरिएंट बाजार में उतारा था। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ऑफलाइन स्टोर्स पर चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत Rs 16,990 है।

From powerful features to elegant style, the #TheNewExpert has it all! Make way for the New Vanilla Mint Edition of the #OPPOA92020 with Qualcomm Snapdragon 665 Processor, massive 5000mAh battery, 8GB RAM and 128GB ROM. pic.twitter.com/TYAC8fkRhL — OPPO India (@oppomobileindia) November 29, 2019

फोन के नए कलर वेरिएंट की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 16,990 और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 19,990 है। इस स्मार्टफोन को भारत में ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 

Oppo A9 2020 के फीचर्स

Oppo A9 2020 में 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन को Qualcomm Snapdragon 665​ प्रोसेसर के साथ Adreno 612 जीपीयू पर पेश किया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

Oppo A9 2020 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसकी मदद से यूजर्स सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोन का साइज 163.6×75.6×9.1mm और वजन 195 ग्राम है। यह फोन Android 9.0 Pie के साथ ColorOS 6.0.1 पर काम करता है।

chat bot
आपका साथी