Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A52 के 8GB रैम वेरिएंट को Amazon Prime Day Sale 2020 में उपलब्ध करा दिया गया है और इसके साथ कई ऑफर्स की भी सुविधा दी जा रही है

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:08 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:59 AM (IST)
Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo A52 को इसी साल जून में आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे केवल 6GB रैम मॉडल में ही लॉन्च किया था, लेकिन यह घोषणा की थी कि जल्द ही भारत में इस स्मार्टफोन को 8GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब कंपनी ने बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से Oppo A52 का 8GB रैम मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है और इसे Amazon Prime Day Sale 2020 में उपलब्ध करा दिया है। जहां यूजर्स इस स्मार्टफोन को कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं। 

Oppo A52 की कीमत और ऑफर्स 

Oppo A52 के 8GB रैम मॉडल को भारतीय बाजार में 18,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। जो कि 6GB रैम मॉडल की कीमत से 2,000 रुपये अधिक है। 6GB वेरिएंट को भारत में 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों ही मॉडल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध है। यूजर्स इन्हें स्ट्रीम व्हाइट और ट्विलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

Oppo A52 पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन को Amazon से नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा HDFC Bank कार्डहोल्डर फोन की खरीददारी पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 

Oppo A52 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo A52 में 6.52 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1,080x2,400 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स एक्सपेंड भी कर सकते हैं।  

इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है। जबकि इसमें यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP के दो अन्य सेंसर्स मिलेंगे। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है, जिसका लाभ यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए उठा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी