Nokia ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्ट टीवी, 15 अक्टूबर से सेल के लिए होगा उपलब्ध

Nokia ने भारतीय बाजार में एक साथ 6 नए स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। इसमें 32 इंच 43 इंच और 55 इंच वाले टीवी शामिल है। यह टीवी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी सेल 15 अक्टूबर से शुरू होगी

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 07:53 AM (IST)
Nokia ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्ट टीवी, 15 अक्टूबर से सेल के लिए होगा उपलब्ध
यह फोटो Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल फोन की दुनिया में अपनी एक मजबूत पहचान बनाने के बाद अब Nokia टीवी सेगमेंट में भी धाक जमाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने भारतीय बाजार में एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। खास बात है​ कि नए स्मार्ट टीवी को लो बजट रेंज में पेश किया गया है। इनमें यूजर्स को Disney+ Hotstar, Netflix और YouTube जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं Nokia के नए स्मार्ट टीवी और उनकी कीमत के बारे में डिटेल से...

Nokia के नए स्मार्ट टीवी की कीमत

Nokia ने भारत में सस्ते सेगमेंट में 6 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत पर नजर डालें तो 32 इंच एचडी रेडी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 43 इंच फुल एचडी की कीमत 22,999 रुपये, 43 इंच 4K अल्ट्रा एचडी की कीमत 28,999 रुपये है। जबकि 50 इंच 4K मॉडल की कीमत 33,999 रुपये, 55 इंच 4K मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 65 इंच 4K मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है।

Nokia स्मार्ट टीवी की उपलब्धता

Nokia के ये सभी स्मार्ट टीवी एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होंगे। लेकिन इन्हें खरीदने के लिए कस्टमर्स को 15 अक्टूबर को रात 12 शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days सेल का इंतजार करना होगा। 

Nokia Smart TV के स्पेसिफिकेशन

कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इन सभी टीवी में शानदार साउंड क्वालिटी दी गई है और इसके लिए कंपनी ने ऑडियो के लोकप्रिय जापानी ब्रांड Onkyo से समझौता किया है। इसमें यूजर्स को Onkyo साउंडबार और 6D साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी की यह नई रेंज डायमंड कट बेज़ेल डिजाइन के साथ आती है। इसमें आपको micro dimming, MaxBrite डिस्प्ले और एडवांस्ड कंट्रास्ट रेश्यो तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे जो कि डिस्प्ले और व्यूइंग क्वालिटी को दोगुना करने में सक्षम है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो नए स्मार्ट टीवी में Pronto Focal AI Engine का उपयोग किया गया है जो कि पिक्चर्स में AI एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह सभी स्मार्ट टीवी Android 9 Pie ओएस पर काम करते हैं। यूजर्स इनमें Disney+ Hotstar, Netflix और YouTube जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी