Nokia 2 V Tella डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

HMD Global ने Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 2 V का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ मोटे बेजल दिए गए हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:53 PM (IST)
Nokia 2 V Tella डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Nokia 2 V Tella की फोटो GSM Arena से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी HMD Global ने Nokia 2 V Tella अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 2 V का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ मोटे बेजल दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन में गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को कुल तीन कैमरे का सपोर्ट मिला है। आइए जानते हैं Nokia 2 V Tella की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...     

Nokia 2 V Tella की स्पेसिफिकेशन 

Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस डिवाइस में MediaTek A22 (MT6761) प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने Nokia 2 V Tella में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 8MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

Nokia 2 V Tella में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, LTE, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ A-जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस डिवाइस को 3,000mAh की बैटरी मिली है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, इस फोन का वजन 180 ग्राम है और इसमें गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। 

Nokia 2 V Tella की कीमत 

लेटेस्ट Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन की कीमत 168 डॉलर (करीब 12,400 रुपये) है। इस कीमत में 2GB + 16GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को सिर्फ ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को कब तक भारत में पेश किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी