ढाई मीटर ऊंचाई से गिरकर भी इस कैमरे को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

निकॉन ने फोटोग्राफी लवर्स के लिए दमदार कैमरा लॉन्च किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 03:13 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 03:13 PM (IST)
ढाई मीटर ऊंचाई से गिरकर भी इस कैमरे को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान
ढाई मीटर ऊंचाई से गिरकर भी इस कैमरे को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

नई दिल्ली (जेएनएन)। फोटोग्राफी लवर्स के लिए निकॉन इंडिया ने कूलपिक्स W300 कॉम्पैक्ट कैमरा लॉन्च किया है। इसकी कीमत 395 डॉलर यानि करीब 25,500 रुपये है। इस फोन की दो खासियतें हैं। पहला यह कैमरा वॉटरप्रूफ है और दूसरा यह शॉक प्रूफ भी है। वहीं, अगर यह कैमरा 2.4 मीटर की ऊंचाई से गिर भी जाता है तो भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। यही नहीं, यह पानी में 30 मीटर की गहराई और -10 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर में भी काम कर सकता है। इस कैमरे की बिक्री जून से शुरु से कर दी जाएगी। इसे 4 कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

कूलपिक्स W300 कॉम्पैक्ट के फीचर्स:

इस कैमरे में 1/2.3 इंच सेंसर और 5X ऑप्टिकल जूम से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी अपर्चर रेंज f/2.8 वाइड और f/4.9 टेलीफोटो है। साथ ही इसकी ISO रेंज 125 से 1600 तक है, जिसे 6400 तक बढ़ाया जा सकता है। यह कंट्रास्ट डिटेक्शन ऑटोफोकस सिस्टम से लैस है। यह कैमरा 30fps (फुल HD में 60fps) 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

इसमें 3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 921K-dot है। यह ब्लूटूथ के जरिए निकॉन का फोटो शेयरिंग फीचर स्नैपब्रिज भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ई-कंपास और ऐल्टिमिटर भी है।

निकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर काजुओ नीनोमिया ने कहा, "एडवेंचर स्पोर्ट और एक्टीविटीज में बढ़ती रुचि को देखते हुए कूलपिक्स W300 कॉम्पैक्ट कैमरा लॉन्च किया गया है जो यूजर्स को बेहतर और शानदार फोटोज देता है। यह वॉटरप्रूफ कैमरा है। साथ ही इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ बनाया गया है। फोटोग्राफी लवर्स को यह कैमरा काफी पसंद आएगा।"

यह भी पढ़ें:

गूगल ने ICC चैंपियन ट्रॉफी के जश्न में बनाया डूडल, यूजर्स खेल पाएंगे क्रिकेट भी

इस स्मार्टफोन की बिक्री हुई आज से शुरू, साथ मिलेगा इंटरनेट ऑफर

सावधान, गूगल क्रोम यूजर्स की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं हैकर्स

chat bot
आपका साथी