नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नोकिया 6 (2018), शाओमी के इस स्मार्टफोन पर पड़ेगा भारी

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 का नया वेरिएंट नोकिया 6.1 या नोकिया 6 (2018) भारत में लॉन्च किया।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 04:29 PM (IST)
नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नोकिया 6 (2018), शाओमी के इस स्मार्टफोन पर पड़ेगा भारी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 का अपग्रेडेड वेरिएंट नोकिया 6 (2018) जिसे नोकिया 6.1 भी कहा जाता है भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 13 मई से अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अमेजन पर 13 मई से लेकर 16 मई तक समर सेल चलने वाला है इस सेल में इस स्मार्टफोन पर ग्राहक 10 प्रतिशत का कैशबैक भी ले सकते हैं। कैशबैक लेने के लिए यूजर्स को यह स्मार्टफोन आईसीआसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदना होगा। इस स्मार्टफोन की बेस प्राइस 18,999 रुपये है। कंपनी ने 2017 में नोकिया 6 लॉन्च किया था।

नोकिया 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन्स : इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का आईपीएस फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से यूजर्स फुल एचडी के साथ-साथ 4K वीडियो भी शूट किया जा सकता है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी ऑप्शन में आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ायी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड औरियो 8.1 पर रन करेगा, इस स्मार्टफोन पर गूगल ने जल्द ही एंड्रॉइड P अपडेट देने का वादा किया है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के दावे के अनुसार यह स्मार्टफोन नोकिया 6 से 60 प्रतिशत बेहतर काम करेगा।

शाओमी रेडमी 5/रेडमी 5 प्लस से होगा मुकाबला : रेडमी 5 के फीचर्स पर ध्यान दे तो इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस को स्नैपड्रगन 450 प्रोसेसर के साथ दो वैरिएंट (2GB + 16GB और 3GB + 32GB) में पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12MP का रियर और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन MIUI9 पर कार्य करता है। एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित इस फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी। वहीं, रेडमी 5 प्लस को 5.9 इंच की बड़ी स्क्रीन, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर के साथ यह फोन दो वैरिएंट (3GB + 32GB और 4GB + 64GB) में उपलब्ध है। इसमें 4000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्पेसिफिकेशन्स के इस फर्क के अलावा बाकि स्पेसिफिकेशन्स रेडमी 5 जैसे ही हैं।

chat bot
आपका साथी