माइक्रोमैक्स ने दो नए बजट स्मार्टफोन किए लांच

माइक्रोमैक्स ने अपने हैंडसेट कैनवस 5 को लांच कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने दो नए हैंडसेट भी मार्किट में उतारे हैं| माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा और कैनवस अमेज नाम से लांच किए गए ये फोन जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2015 12:22 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2015 12:34 PM (IST)
माइक्रोमैक्स ने दो नए बजट स्मार्टफोन किए लांच

माइक्रोमैक्स ने अपने हैंडसेट कैनवस 5 को लांच कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने दो नए हैंडसेट भी मार्किट में उतारे हैं| माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा और कैनवस अमेज नाम से लांच किए गए ये फोन जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे।

पढ़ें, दिवाली के तोहफे में मिलेगा अब मुफ्त इंटरनेट

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा की कीमत 8,099 रुपए बताई जा रही है, जबकि कैनवस अमेज की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा की बात करें तो, इसमें 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इसमें 1.4ghz आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसकी मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है|

पढ़ें, सैमसंग ने 4G बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी On5, On7 किए लांच

कैमरे की बात करें तो, कैनवस मेगा में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाइफाइ और ब्लूटूथ मिलेगा, लेकिन 4जी सपोर्ट नहीं है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,820 एमएएच की बैटरी दी गई है।

माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक एमटी6580 चिपसेट के साथ 1.3ghz का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है।

पढ़ें, इन 5 तरह के लोगों को फेसबुक पर कभी न बनाएं दोस्त

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी