भारत में हुआ लांच मेजू एम3एस स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7299 रुपये

इस साल जून में लांच हुआ Meizu m3s स्मार्टफोन भारत में भी पेश कर दिया गया है। ये फोन स्नैपडील से खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:03 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:08 PM (IST)
भारत में हुआ लांच मेजू एम3एस स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7299 रुपये

नई दिल्ली। इस साल जून में लांच हुआ Meizu m3s स्मार्टफोन भारत में भी पेश कर दिया गया है। ये फोन स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। इसे 2 वेरिएंट में लांच किया गया है। एक वेरिएंट 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 7,299 रुपये है तो वहीं, दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,299 रुपये है। ये फोन ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स बता देते हैं।

Meizu m3s के फीचर्स:

इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x720 है। साथ ही इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। ये मेटल बॉडी से बनाया गया है। ये फोन (1.5 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 1 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स) मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली टी860 जीपीयू से लैस है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर से लैस 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3020 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Meizu m3s में डिजिटल कंपास, ग्रेविटी सेंसर और एंबियट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स भी हैं।

यह भी पढ़े,

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ लांच, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

अमेजन पर इनफोक्स एपिक 1 की बिक्री शुरु, 16 एमपी कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर है खासियत

4070 एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 22.56 एमपी कैमरा के साथ लांच हुआ शाओमी मी नोट 2, जानें कीमत

chat bot
आपका साथी