डबल कैमरा फीचर के साथ LG ने लांच की V 10 सीरीज

LG इस बार अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज V10 लेकर आया है| इसे यूजर्स के लिए खास बनाने के लिए LG कई नए आकर्षक फीचर्स लेकर आया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2015 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2015 11:42 AM (IST)
डबल कैमरा फीचर के साथ LG ने लांच की V 10 सीरीज

LG इस बार अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज V10 लेकर आया है| इसे यूजर्स के लिए खास बनाने के लिए LG कई नए आकर्षक फीचर्स लेकर आया है| कंपनी ने अपने फोन के फीचर्स पर खास ध्यान दिया है, सेल्फी के लिए दो 5 मेगापिक्सल कैमरे के साथ एक सेकेंड स्क्रीन भी दी गयी है, जो पहली स्क्रीन से कनेक्टेड रहेगी| यह एक्स्ट्रा डिस्प्ले 5.7 इंच की मुख्य डिस्प्ले के ऊपर ही होगी ,पर अलग से कार्य करेगी| यूजर्स दोनों स्क्रीन्स को एक ही समय पर अलग-अलग कार्य के लिए प्रयोग कर सकते हैं| दूसरी स्क्रीन को टाइम,डेट आदि के लिए बिना बैटरी पर प्रभाव डाले प्रयोग किया जा सकता है|

कैमरे की बात करें तो, 80 डिग्री एंगल पर अलग-अलग पिक्चर लेने के लिए यह कैमरा उपर्युक्त है| इस डबल कैमरा फीचर से दो पिक्चर्स को एक किया जा सकता है| LG ने इसमें मल्टी व्यू रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया है| इससे तीनों कैमरे एक साथ अलग-अलग एंगल से रिकॉर्डिंग करते हैं | इसके साथ ही इसमें मैन्युअल रिकॉर्डिंग मोड का भी विकल्प है| रिकॉर्डिंग करते समय विंड नॉइस फिलटर और ऑडियो मॉनिटर कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो वीडियो को और शानदार बना देंगे|

V 10 में रिमूवेबल 3000 mah बैटरी और मेमोरी एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है| यह फोन नीले,काले और सफेद,तीन रंगों में अभी कोरिया में उपलब्ध है और जल्द ही अन्य देशों में भी इसे लांच कर दिया जाएगा |

chat bot
आपका साथी