Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note, Lenovo A6 Note India Launch: जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

Lenovo A6 Note को सबसे कम Rs 7999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। Lenovo K10 Note को Rs 13999 की कीमत में जबकि Lenovo Z6 Pro को Rs 33999 की कीमत में लॉन्च किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 02:19 PM (IST)
Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note, Lenovo A6 Note India Launch: जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता
Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note, Lenovo A6 Note India Launch: जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lenovo ने आज भारत में तीन बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स को मिड और बजट रेंज के यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने अपने Z-सीरीज, K-सीरीज और A-सीरीज में इन तीनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए हैं। Lenovo A6 Note को सबसे कम Rs 7,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। Lenovo K10 Note को Rs 13,999 की कीमत में, जबकि Lenovo Z6 Pro को Rs 33,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Lenovo A6 Note दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 3GB+32GB स्टोरेज के साथ आता है। Lenovo K10 Note को 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 15,999 है। Lenovo Z6 Pro को 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। तीनों ही स्मार्टफोन्स 11 सितंबर से Flipkart से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Lenovo K10 Note
इसके फीचर की बात करें तो इसमें 6.3 का फुल HD+ 2340 x 1080 पिक्सल का वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 फीसद तक दिया गया है। फोन का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 तक दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बैक में 16+8+5 का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 18W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Lenovo A6 Note
Lenovo A6 Note में 6.09 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88 फीसद तक दिया गया है। फोन MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर रन करता है। इसके बैक में 13+2 मेगापिकसल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 10W की फास्ट चार्जिंग और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Lenovo Z6 Pro
इस स्मार्टफोन को प्रीमियम डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें 6.39 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी 27W की सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी