3000एमएएच की बैटरी, 3जीबी रैम,13 एमपी कैमरा से लैस है ये एलई 1एस (इको) बजट फोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको ने अपना नया बजट फोन एलई 1 एस (इको) महज 10899 रुपये में लांच कर दिया है, लेकिन एक आकर्षक ऑफर के तहत पहले 1 लाख स्मार्टफोन मात्र 9,999 रुपये में बेचे जाएंगे

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 03:59 PM (IST)
3000एमएएच की बैटरी, 3जीबी रैम,13 एमपी कैमरा से लैस है ये एलई 1एस (इको) बजट फोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलईईको ने अपना नया बजट फोन एलई 1 एस (इको) महज 10899 रुपये में लांच कर दिया है, लेकिन एक आकर्षक ऑफर के तहत पहले 1 लाख स्मार्टफोन मात्र 9,999 रुपये में बेचे जाएंगे, इतना ही नहीं, इस डिवाइस के साथ लीको मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत 4,900 रुपये है।

एलईईको एलई 1एस (इको) के लिए फर्स्ट फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट पर 12 मई को दोपहर 2बजे से शुरू होगी और इस दिन बिक्री के लिए इस स्मार्टफोन के 1 लाख हैंडसेट उपलब्ध होंगे।

पढ़े: 3500 एमएएच बैटरी और 5 एमपी कैमरे के साथ इंटेक्स ने लांच किया क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास बजट स्मार्टफोन

एलईईको एलई 1एस (इको) में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, इसमें 64 बिट ओक्टाकोर चिपसेट और 3जीबी रैम है, रियर कैमरा 13 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है,इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है और यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। एलई 1 एस (इको) में टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल चार्जिंग के लिए करना होगा।

कंपनी ओटीए अपडेट के द्वारा 10 भारतीय भाषाओं- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू के लिए सपोर्ट दे रही है। इस डिवाइस की बैटरी 3000एमएएच की है।

chat bot
आपका साथी