ये है भारत का सबसे सस्ता क्वाड-कोर एंड्रायड स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ‘जिवी’ ने अपने अंतर्गत एक बजट स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी द्वारा ‘जिवी जेएसपी क्यू56’ स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है जिसे भारत के सबसे सस्ते क्वाड-कोर प्रोसेसर से युक्त स्मार्टफोन का दर्जा दिया जा रहा है।

By manoj yadavEdited By: Publish:Mon, 29 Dec 2014 03:37 PM (IST) Updated:Mon, 29 Dec 2014 03:44 PM (IST)
ये है भारत का सबसे सस्ता क्वाड-कोर एंड्रायड स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ‘जिवी’ ने अपने अंतर्गत एक बजट स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी द्वारा ‘जिवी जेएसपी क्यू56’ स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है जिसे भारत के सबसे सस्ते क्वाड-कोर प्रोसेसर से युक्त स्मार्टफोन का दर्जा दिया जा रहा है।

जिवी जेएसपी क्यू56 स्मार्टफोन की कीमत केवल 4,300 रुपये है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन विक्रेता अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उतारा गया है।

विशेषताओं पर गौर करें तो जिवी जेएसपी क्यू56 स्मार्टफोन में 4.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले, 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मेमोरी और एंड्रायड का किटकैट 4.4 वर्जन है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल क रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन में माइक्रो और मिनी दो अलग-अलग साइज के सिम स्लॉट भी हैं। इसके अलावा फोन में 2000एमएएच के पॉवर की बैटरी है जो आपको 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है।

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिये यह फोन 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एज, जीपीआरएस और जीपीएस जैसे विशेषताओं से युक्त है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को हिंदी के साथ-साथ उर्दू, बांग्ला और अरबी भाषाओं का सपोर्ट भी प्रदान किया गया है।

chat bot
आपका साथी