अब ताबड़तोड़ स्पीड से काम करेगा आपका डेस्कटॉप, Intel के इस प्रोसेसर से मिलती है धांसू परफॉर्मेंस

इंटेल ने अपनी 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च किया है। इसमें कुल छह चिप्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसने इंटेल 700 सीरीज चिपसेट भी लॉन्च किया। बता दें कि 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर और इंटेल Z790 चिपसेट 20 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2022 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2022 07:03 PM (IST)
अब ताबड़तोड़ स्पीड से काम करेगा आपका डेस्कटॉप, Intel के इस प्रोसेसर से मिलती है धांसू परफॉर्मेंस
इंटेल के 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटेल ने अपने इंटेल इनोवेशन 2022 इवेंट में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर को लॉन्च किया है। रैप्टर लेक( Raptor Lake ) नामक नई लॉन्च की गए प्रोसेसर सीरीज में कुल छह अनलॉक किए गए डेस्कटॉप प्रोसेसर हैं, जिसमें i9-13900K, i9-13900KF, i7-13700K, i9-13700KF, i9-13600K और i9-13600KF शामिल हैं। प्रोसेसर की यह नई सीरीज 24 कोर तक की पेशकश करती है, जिसमें आठ परफॉर्मेंस कोर, 16 एफिशिएंसी कोर और 32 थ्रेड कोर शामिल हैं। प्रोसेसर की यह नई सीरीज 5.8GHz तक की क्लॉक स्पीड देती है, जो 15 प्रतिशत बेहतर सिंगल-थ्रेड परफॉर्मेंस है।

13वां जेनरेशन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर

इंटेल ने यह भी कहा कि उसका 13वां जेनरेशन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर लाइनअप मल्टीपल काम को संभालने और गहन वर्कलोड की गणना करने के लिए 41 प्रतिशत तक बेहतर मल्टी-थ्रेडेड परफॉर्मेंस देता है।

जहां तक फीचर्स का सवाल है, इंटेल का 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर अधिक इनटेंसिव गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन अनुभव के लिए कई फीचर्स देता है।

Stream, create and compete at the highest level! Introducing #13thGen #IntelCore desktop processors! ✨

Experience a new world of gaming when you go #BeyondPerformance

Learn more ➡️ https://t.co/JOtvIekTVt pic.twitter.com/IkkUyYmJE5

— Intel ANZ 🔜 PAX Aus (@IntelANZ) September 28, 2022

यह नई प्रोसेसर सीरीज इंटेल एडेप्टिव बूस्ट टेक्नोलॉजी और थर्मल वेलोसिटी बूस्ट फंक्शनालिटी के साथ आती है, जो किसी दिए गए वर्कलोड के दौरान पावर और थर्मल हेडरूम के आधार पर प्रोसेसर क्लॉक की फ्रिक्वेंसी को बढ़ाता है। ये फीचर्स Intel Core i9 प्रोसेसर में उपलब्ध हैं।

नए लॉन्च किए गए प्रोसेसर PCIe Gen 5.0 मेमोरी सपोर्ट के साथ-साथ 16 लेन की दूरी भी देते हैं। कंपनी ने DDR4 कंपेटिबिलिटी को बनाए रखते हुए मेमोरी सपोर्ट को DDR5-5600 और DDR5-5200 तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- 8-इंच के कॉम्पैक्ट डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का टैबलेट, कीमत 12000 से भी कम

13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर की उपलब्धता

जहां तक उपलब्धता का सवाल है, चिपमेकर ने कहा कि उसके 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर डेस्कटॉप 'के' प्रोसेसर 20 अक्टूबर, 2022 से उपलब्ध होंगे, जिसमें बॉक्सिंग प्रोसेसर, मदरबोर्ड और डेस्कटॉप सिस्टम की बिक्री शामिल है। कंपनी ने उन उपकरणों को निर्दिष्ट नहीं किया जिनके साथ ये अगली पीढ़ी के प्रोसेसर उपलब्ध होंगे।

इंटेल 700 सीरीज चिपसेट

13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर के अलावा, इंटेल ने इंटेल 700 सीरीज चिपसेट भी लॉन्च किया। इस नए चिपसेट में PCIe Gen 3.0 के साथ आठ अतिरिक्त PCIe Gen 4.0 लेन हैं, जो चिपसेट से कुल 28 लेन देते है। यह चिपसेट USB 3.2 Gen 2×2 (20Gbps) पोर्ट और DMI Gen 4.0 भी देता है, जो बेहतर USB कनेक्टिविटी स्पीड देका है।

इंटेल ने यह भी बताया है कि वह अपने 700 सीरीज चिपसेट के लिए संगतता के कई विकल्प ला रहा है। इसका मतलब है कि यह मौजूदा इंटेल 600 चिपसेट-आधारित मदरबोर्ड के साथ संगत है। जहां तक उपलब्धता का सवाल है, Intel Z790 चिपसेट भी 20 अक्टूबर, 2022 से उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Diwali Sale 2022: इन ब्लोअर्स की मदद से बढ़ती ठंड में पाएं आराम, कीमत 900 रुपये से भी कम

chat bot
आपका साथी