Huawei Nova 7 और Nova 7 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

Huawei Nova 7 और Nova 7 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इनमें खास फीचर्स के तौर पर 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 64MP का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है (फोटो साभार Huawei)

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 10:20 AM (IST)
Huawei Nova 7 और Nova 7 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
Huawei Nova 7 और Nova 7 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Nova 7 सीरीज को लेकर काफी से खबरें सामने आ रही थी। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसमें Huawei Nova 7, Nova 7 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और ग्लोबल मार्केट में Huawei Nova 7 सीरीज के लॉन्च या उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Huawei Nova 7, Nova 7 Pro में खास फीचर्स के तौर पर 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इनमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी की भी सुविधा उपलब्ध होगी। 

Huawei Nova 7 और Nova 7 Pro की कीमत पर नजर डालें तो Nova 7 के 8GB +128GB मॉडल की कीमत CNY 2,999 यानि 32,200 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,399 यानि लगभग 36,500 रुपये है। वहीं Nova 7 Pro को भी दो स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,699 यानि करीब 40,000 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,099 यानि लगभग 44,000 रुपये है। यह फोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी। 

Huawei Nova 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Huawei Nova 7 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल है। यह फोन 5G मॉडम के साथ Kirin 985 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP के दो अन्य सेंसर्स मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Huawei Nova 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Huawei Nova 7 Pro में 2340 X 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.57 इंच  का कर्व्ड फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन भी 5G मॉडम के साथ Kirin 985 प्रोसेसर से लैस है। पावर बैकअप के लिए इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 50x डिजिटल जूम के साथ 8MP का पेरिस्कोप लेंस, 8MP का तीसरा सेंसर और 2MP का चौथा सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है। 

chat bot
आपका साथी