हुआवे का मीडियापैड M3 लाइट 10 टैबलेट हुआ लॉन्च, 6660 mAh बैटरी और 4 GB रैम से लैस

हुआवे मीडियापैड M3 लाइट 10 टैबलेट को पावर देने के लिए 6600 mAh की बैटरी दी गई है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 06:21 PM (IST)
हुआवे का मीडियापैड M3 लाइट 10 टैबलेट हुआ लॉन्च, 6660 mAh बैटरी और 4 GB रैम से लैस
हुआवे का मीडियापैड M3 लाइट 10 टैबलेट हुआ लॉन्च, 6660 mAh बैटरी और 4 GB रैम से लैस

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी कंपनी हुआवे ने अपने मीडियापैड सीरिज को बढ़ाते हुए गुरुवार को अपना नया टैबलेट M3 लाइट 10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह मीडियापैड तीन कलर वेरिएंट गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट में मिलेगा। फिलहाल, कंपनी के इस नए मीडियापैड की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने अपने नए डिवाइस की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।

हुआवे मीडियापैड M3 लाइट 10 के स्पेसिफिकेशन:

आपको बता दें कि, हुआवे मीडियापैड M3 लाइट 10 को 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट मौजूद है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है - 3 GB रैम/16 GB स्टोरेज, 3 GB रैम/32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज। मीडियापैड M3 लाइट 10 एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। इसके साथ ही कंपनी ने टैबलेट में हुवावे की IMUI 5.1 स्किन दिया है। हुआवे मीडियापैड M3 लाइट 10 में 6600 mAh की बैटरी दी गई है।

हुआवे मीडियापैड M3 लाइट 10 के कैमरे की अगर बात करें तो, इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके डिस्प्ले में एक होम बटन दिया गया है जो कि फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 11AC, GPS, A-GPS, ग्लोनास, USB 2.0 जैसे फीचर शामिल हैं। टैबलेट का डाइमेंश 171.5x241.3x7.1 मिलीमीटर और वजन करीब 310 ग्राम है।

यह भी पढ़ें:

6 जीबी रैम का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 9 जून से होगा भारत में उपलब्ध

ढाई मीटर ऊंचाई से गिरकर भी इस कैमरे को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान

स्मार्टवॉच आएगी गाने सुनने और फोटो खीचने के काम

chat bot
आपका साथी