5 फीसदी चार्जिंग पर भी 62 घंटे तक चलेगा Gionee का यह स्मार्टफोन

Gionee अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी में है| खबरों की माने तो, कल Gionee अपना नया स्मार्टफोन लांच करेगी

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 12:26 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 04:01 PM (IST)
5 फीसदी चार्जिंग पर भी 62 घंटे तक चलेगा Gionee का यह स्मार्टफोन

Gionee अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी में है| खबरों की माने तो, कल Gionee अपना नया स्मार्टफोन लांच करेगी। इस स्मार्टफोन का नाम Gionee Marathon M5 है। फोन में दो बैटरी होन के कारण इसे मैराथन नाम दिया है।

पढ़ें, अब बिना टच किए खीचें अपनी शानदार सेल्फी, बनाएं अपने स्मार्टफोन को और स्मार्ट

इसकी कीमत पर नजर डालें तो चीन में यह लगभग 23,000 रुपये में उपलब्ध है। भारत में इस फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।

इस फोन की विशेषता इसकी 3010 mAH पावर वाली दो बैटरी है। इसकी कुल बैटरी पावर 6020 mAh है। ये स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आता है। यूजर इसे पावर बैंक के तौर पर भी प्रयोग कर सकता है। इसमें एक्सट्रीम मोड भी है।

पढ़ें, दिल्ली में कॉल ड्राप्स की जांच के लिए स्थापित किए गए 2000 टावर

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो, Gionee मैराथन M5 में 5.5 इंच का HD Amoled डिस्प्ले है| इस हैंडसेट में मीडिया टेक कंपनी का MT6795T 64 बिट प्रोसेसर है, जो 1.5 GHz की स्पीड पर काम करता है। इसमें 2 GB रैम है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

इसकी परफॉरमेंस और बाकी की विशेषताएं इसके लांच होने के बाद ही पता चलेंगी|

chat bot
आपका साथी