सेल्कन कैंपस ए35के

सेल्कन ने अपना पहला व भारत का सबसे सस्ता एंड्रायड 4.4 किटकैट वाला स्मार्टफोन लांच किया है। कैंपस ए35के नाम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 2,

By Edited By: Publish:Sat, 14 Jun 2014 01:25 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jun 2014 01:25 PM (IST)
सेल्कन कैंपस ए35के

नई दिल्ली। सेल्कन ने अपना पहला व भारत का सबसे सस्ता एंड्रायड 4.4 किटकैट वाला स्मार्टफोन लांच किया है। कैंपस ए35के नाम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्नैपडील पर उपलब्ध है।

डुअल सिम के साथ आने वाला यह फोन 3.5 इंच के डिसप्ले से लैस है जिसका रिज्योलूशन 320 गुणा 480 पिक्सल है। 256 एमबी रैम के साथ इसमें 1जीएचजेड का प्रोसेसर भी है।

एलइडी फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा प 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 512 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज हे जो माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, और एजीपीएस कनेक्टीविटी ऑप्शन हैं।

1400 एमएएच पावर की बैटरी वाला यह हैंडसेट ब्लू व सफेद रंग में उपलब्ध है। 119 गुणा 63 गुणा 10.7 मिमी की माप वाले इस स्मार्टफोन का वजन 102 ग्राम है।

अप्रैल में सेल्कन ने कैंपस ए125 लांच किया था जिसकी कीमत 6,299 रुपये है।

पढ़ें: सिर्फ 12,499 रुपये में सेल्कन क्वाड कोर फोन

पढ़ें: सेल्कन ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन

chat bot
आपका साथी