10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ boAt Watch Enigma भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत

BoAt India ने शानदार स्मार्टवॉच boAt Watch Enigma को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर से लेकर अलार्म तक दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच को SpO2 सेंसर का सपोर्ट मिला है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 07:22 AM (IST)
10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ boAt Watch Enigma भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत
boAt Watch Enigma की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। BoAt India ने अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Watch Enigma भारत में लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मापने के साथ-साथ हार्ट रेट और स्लीप को ट्रैक करता है। इसके अलावा इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर से लेकर अलार्म तक दिया गया है। आइए जानते हैं boAt Watch Enigma की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

boAt Watch Enigma की कीमत 

boAt Watch Enigma की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच ग्राहकों के लिए केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।

boAt Watch Enigma की स्पेसिफिकेशन

boAt Watch Enigma स्मार्टवॉच में 1.54 इंच का कलर डिस्प्ले है, जो ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है। इस वॉच में 12 से अधिक वॉच फेस के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में यूजर्स को meditation फीचर मिलेगा। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने हार्ट रेट को नियंत्रित रख सकेंगे।

Find my Phone फीचर से है लैस

कंपनी ने boAt Watch Enigma स्मार्टवॉच में Find my Phone फीचर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन को खोज सकते हैं। इस वॉच में 8 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं, जिनमें रनिंग, वॉकिंग और क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी मिलेगी, जो डेली यूसेज में 10 दिन का बैटरी बैकअप और पावर-सेविंग मोड में 30 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Boat Storm स्मार्टवॉच 

आपको बता दें कि boAt Watch Enigma से पहले कंपनी ने Boat Storm स्मार्टवॉच को अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,990 रुपये है। Boat Storm स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का टच कर्व्ड डिस्प्ले है। इस वॉच में SPO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर करता है। इसके साथ ही इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच को 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग और क्लाइबिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। वहीं, इस वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है। 

Boat Storm स्मार्टवॉच के स्पेशल फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन मेन्स्ट्रूऐशन साइकल ट्रैकर दिया है, जो महिलाओं के मासिक धर्म को रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा यूजर्स को इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर म्यूजिक कंट्रोल करने तक की सुविधा मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी