ZenFone Max Pro M2 और Max M2 आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें Live Stream

इन्हें नई दिल्ली में हो रहे इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इन्हें पिछले हफ्ते रूस में पेश किया गया था

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:00 AM (IST)
ZenFone Max Pro M2 और Max M2 आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें Live Stream
ZenFone Max Pro M2 और Max M2 आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें Live Stream

नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस आज भारत में Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 लॉन्च करने की तैयारी में है। इन्हें नई दिल्ली में हो रहे इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इन्हें पिछले हफ्ते रूस में पेश किया गया था। आपको बता दें कि ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M1 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। वहीं, ZenFone Max M2 स्मार्टफोन ZenFone Max M1 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। दोनों ही फोन्स में 19:9 आस्पेक्ट डिस्प्ले और नॉच दी गई है।

Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 की कीमत और कहां देखें लाइव स्ट्रीम:

ZenFone Max Pro M2 को रूस में 17,990 RUB यानी करीब 19,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, ZenFone Max M2 को 12,990 RUB यानी करीब 14,000 रुपये है। भारत में भी इन फोन्स की कीमत करीब-करीब इतनी ही होने की उम्मीद है। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम देखने के लिए आप नीचे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।

Asus ZenFone Max Pro M2 के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल सिम और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2280 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Asus ZenFone Max M2 के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल सिम और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Honor 8C अमेजन इंडिया पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

UPI ऐप के जरिए हैकर्स ने SBI अकाउंट से चुराए 6.8 लाख रुपये, पढ़ें पूरा मामला

Oppo A5 और Poco F1 की कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत 

chat bot
आपका साथी