मात्र 5299 रुपये की कीमत पर Asus ने लांच किया ZenFone Go 3G

मात्र 5,299 रुपये में ताइवान की कंपनी Asus ने बजट फोन 'ZenFone Go 3G' को लांच की है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2015 11:35 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2015 01:22 PM (IST)
मात्र 5299 रुपये की कीमत पर Asus ने लांच किया ZenFone Go 3G

ताइवान की कंपनी Asus ने ZenFone Go 3G बजट फोन को भारत में मात्र 5,299 रुपये की कीमत पर लांच किया है। ZenFone Go आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और जनवरी के दूसरे हफ्ते से यह Asus के एक्सक्लूसिव स्टोर्स व अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। बाद में यह फ्लिपकार्ट के अलावा अन्य इ-कॉमर्स पोर्टल्स पर भी उपलब्ध होगा।

Asus ZenFone Go (ZC451TG) में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले व 480 x 854 पिक्सल्स रेज्योलूशन है। 1,600mAh के रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर, 1GB RAM और 8GB का इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यूजर्स को 2 साल के लिए 100 जीबी का फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 5 जीबी स्पेस आसुस वेब स्टोरेज लाइफटाइम वैलिटिडी पर फ्री दिया जा रहा है।

गूगल:नये वर्ष में भारत आएगा 'Asus Chromebit'

डुअल सिम फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसमें ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर व 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Asus ZenFone Go चार रंगों- चारकोल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, पिंक व ब्लू में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी