Apple का ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Apple AirPos Max हेडफोन पांच कलर ऑप्शन स्पेस ग्रे सिल्वर स्काई ब्लू ग्रीन और पिंक में आएगा। AirPods Max की प्री-बुकिंग अमेरिका समेत 25 देशों में आज से शुरू हो गई है। हालांकि ग्राहक फोन को 15 दिसंबर से AirPods Max को खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 08:23 PM (IST)
Apple का ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Apple AirPods Max की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने आज अपने साल के आखिरी प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है। यह एक ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max है। इसकी कीमत 59,900 रुपये है। Apple AirPods Max हेडफोन पांच कलर ऑप्शन स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक में आएगा। AirPods Max की प्री-बुकिंग अमेरिका समेत 25 देशों में आज से शुरू हो गई है। हालांकि ग्राहक फोन को 15 दिसंबर से AirPods Max को खरीदा जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

अगर AirPods Max के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें ऐडेप्टिव EQ सहित ऐक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें H1 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। AirPods Max में स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा AirPods Max में स्टेनलेस स्टील हेडबैंड दिया गया है। इस स्टील हेडबैंड को अलग हेडशेप और साइज के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। ़AirPods Max  में डिजिटल क्राउन दिया गया है। इससे यूजर्स वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। मतलब ट्रैक को प्ले और पॉज करने के साथ ही कॉलिंग को कंट्रोल कर पाएंगे। मलब यूजर कॉल को रिसीव और कैंसिल कर पाएंगे। ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें AirPods Max में 40mm के डायनैमिक ड्राइवर और ड्यूल नियोडॉयमियम रिंग मैग्नेट मोटर दी गई है। 

बैटरी लाइफ  

इस प्रीमियम वायरलेस हेडफोन में सिंगल चार्ज में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और इसे Apple के लाइटिंग कनेक्टर से चार्ज किया जा सकता है। Apple AirPods Max के साथ सॉफ्ट स्लिम स्मार्ट केस दिया जाएगा जो न सिर्फ Airpods Max को प्रोटेक्ट करेगा, बल्कि इसे अल्ट्रा लो-पावर स्टेट में रखेगा। 

chat bot
आपका साथी