Zivame ने एंड्रायड के लिए लांच किया एप

बेंगलुरु बेस्ड ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर Zivame ने गुरुवार को घोषणा कि वह अपना एप लांच कर रहा है, जोकि अभी एंड्रायड के लिए उपलब्ध है,साथ ही Zivame ने अपनी सीरीज C round से 250 करोड़ वसूल कर लिए हैं।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 02:27 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 02:30 PM (IST)
Zivame ने  एंड्रायड के लिए लांच किया एप

बेंगलुरु बेस्ड ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर Zivame ने गुरुवार को घोषणा कि वह अपना एप लांच कर रहा है, जोकि अभी एंड्रायड के लिए उपलब्ध है,साथ ही Zivame ने अपनी सीरीज C round से 250 करोड़ वसूल कर लिए हैं।

कंपनी ने कहा कि Zivame ने आत्मविश्वास बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट्स को बनाने के लिए एक डाटा साइंस लैब की घोषणा की है, जोकि बजट में आ सकें और सभी के द्वारा खरीदे जा सकें। Zivame करीब 60 प्रतिशत ट्रैफिक मोबाइल से आता है और हमारा यह नया एप जल्दी से प्रॉड्क्ट को खोजने के लिए डिजाइन किया गया है।

Zivame की फाउंडर और सीइओ Richa Kar ने बताया कि ‘’भारतीय औरत अब पहले से बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी हो गई है और अब वह लॉन्जरी पर पैसा उड़ाने के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र है। विश्वभर में औरतों के कपड़ों के सेगमेंट में लॉन्जरी सबसे एक्साइटिंग कैटेगिरी है।‘’

chat bot
आपका साथी