व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़े बिना कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई, ये है ट्रिक

आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को छुए बिना यूजर को रिप्लाई कर सकते है

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 09:04 AM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 01:00 PM (IST)
व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़े बिना कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई, ये है ट्रिक
व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़े बिना कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई, ये है ट्रिक

नई दिल्ली (जेएनएन)। व्हाट्सएप एक ऐसा मेसेजिंग एप है, जिसके द्वारा लोग एक-दूसरे से जुड़े रहते है। आज दुनिया में हर व्यक्ति अपनी लाइफ में इतना व्यस्त हो गया है कि वो अपनों को वक्त नहीं दे पाता है। ऐसे में वो सोशल साइट और मेसेजिंग एप से जुड़े रहते हैं, जिससे वो अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से बात कर सकें। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपनों के मैसेज का रिप्लाई नहीं दे पाते। इसलिए हम आज आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए एक ऐसा उपाय ले आयें हैं, जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को छुए बिना सामने वाले यूजर को रिप्लाई कर सकते है। तो आइये जानते है कि कैसे होता है ऑटो-रिप्लाई।

इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई के लिए यूजर को स्मार्टफोन में 'Auto-reply for WhatsApp' एप को इन्स्टॉल करना होता है। ये एक फ्री एप है। इस एप को इन्स्टॉल करने के बाद आपको यह एप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करना होगी, जिसके बाद सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप किसी भी मैसेज का ऑटो-रिप्लाई कर सकते हैं।

क्या है Auto-reply for WhatsApp एप?

ऑटो रिप्लाई एप को Team apps for WhatsApp नाम के डेवलपर ने डिजाइन किया है। ये डेवलपर व्हाट्सएप से जुड़े एप्स बनाता है। एप को एंड्रायड 4.4 और अपग्रेड वर्जन पर ही इन्स्टॉल किया जा सकता है।यूजर्स द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 रेटिंग दी गई है। गूगल प्ले स्टोर द्वारा इस एप को 50 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है।

क्या खास है ऑटो-रिप्लाई फीचर में?

ऑटो-रिप्लाई फीचर उस वक्त काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, जब आप किसी मीटिंग में हैं या फिर मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकते हैं। यह फीचर तब भी काम आता है जब आप अपने स्मार्टफोन से दूर हैं। इस फीचर में आप कोई एक मैसेज ही सेट कर सकते है, जो आपके फोन के कॉन्टेक्ट के सभी लोगों को जाएगा। मैसेज क्या भेजना है ये यूजर को तय करना होता है। आप ग्रुप में भी इस फीचर से ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करे सेटिंग्स?

1. इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें, जिसके बाद आपको एक Grant Permission का मैसेज आएगा।

2. इसके लिए यूजर को नोटिफिकेशन एक्सेस पर जाकर व्हाट्सएप रिप्लाई एप को ऑन करना होता है।

3. अब एप ओपन होने के बाद ऑटो-रिप्लाई का टाइम और ऑटो-रिप्लाई का फीचर नजर आने लगेगा।

4. अगर आप ग्रुप में ऑटो रिप्लाई नहीं करना चाहते, तो आप Enable ऑप्शन से टिक हटा सकते हैं।

5. ऑटो रिप्लाई में आपको जो भी मैसेज भेजना हो, उसे रिप्लाई टेक्स्ट में जाकर लिख सकते हैं।

6. अब आपके पास जैसे ही कोई मेसेज आएगा तो आपके तय किये हुए समय पर आपका वो मैसेज सेंड हो जाएगा।

7. आप जब न चाहें तो ऑटो-रिप्लाई के फीचर को ऊपर की तरफ से डिसेबल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

फेसबुक मैसेंजर पहुंचा व्हाट्सएप के स्थान पर, किया 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार

व्हाट्सएप लेकर आ रहा ये नया फीचर, अब बातें करना होगा और आसान

अब मोबाइल के जरिये आसानी से निकाल पाएंगे PF का पैसा, लॉन्च होगी उमंग एप
 

chat bot
आपका साथी