Alert! आपके प्राइवेट WhatsApp ग्रुप को Google सर्च के जरिए कोई भी कर सकता है ज्वाइन!

WhatsApp Group Chat Google WhatsApp ग्रुप्स के प्राइवेट लिंक्स को इंडेक्स कर रहा है। इससे कोई भी व्यक्ति Google सर्च के जरिए इन ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकता है। फोटो साभार WhatsApp

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 12:38 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:00 PM (IST)
Alert! आपके प्राइवेट WhatsApp ग्रुप को Google सर्च के जरिए कोई भी कर सकता है ज्वाइन!
Alert! आपके प्राइवेट WhatsApp ग्रुप को Google सर्च के जरिए कोई भी कर सकता है ज्वाइन!

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google पर आपको किसी भी सवाल का जवाब मिल सकता है। आपके दिमाग में अचानक से कोई सवाल आए और Google आपको उसका जवाब न दें ऐसा नहीं हो सकता है। सवालों से अलग भी कुछ ऐसा है जो Google सर्च उपलब्ध करा रहा है। यह WhatsApp यूजर्स के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Google, WhatsApp ग्रुप्स के प्राइवेट लिंक्स को इंडेक्स कर रहा है। इससे कोई भी व्यक्ति Google सर्च के जरिए इन ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकता है। हालांकि, Google इस पर रोक लगाने के लिए संशोधन कर रहा है।

Motherboard की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ग्रुप चैट्स के इनवीटेशन लिंक Google द्वारा इंडेक्स किए जा रहे हैं। हालांकि, खबर लिखते समय जब हमने site:chat.whatsapp.com Google पर सर्च किया तो हमें परिणाम में इनवीटेशन लिंक प्राप्त नहीं हुए। Motherboard की टीम ने Google सर्च रिजल्ट का इस्तेमाल कर कुछ ग्रुप्स ढूंढे थे। साथ ही UN द्वारा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संगठन के तौर पर इन्होंने एक ग्रुप ज्वाइस भी किया था जिसमें इनके पास ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स के फोन नंबर और नाम का एक्सेस आ गया था। 

WhatsApp के रिवर्स इंजीनियर जेन वॉन्ग ने बताया है कि Google के पास उपरोक्त मामले के 4,70,000 रिजल्टस हैं। इसमें WhatsApp ग्रुप्स के इनवाइट लिंक मौजूद हैं। वहीं, जॉर्डन विल्डन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी भी दी थी। उन्होंने लिखा था कि अगर आप सोचते हैं कि आपका WhatsApp ग्रुप सुरक्षित है तो ऐसा नहीं है। देखें टवीट:

Your WhatsApp groups may not be as secure as you think they are.

The "Invite to Group via Link" feature allows groups to be indexed by Google and they are generally available across the internet. With some wildcard search terms you can easily find some… interesting… groups. pic.twitter.com/hbDlyN6g3q

— Jordan Wildon (@JordanWildon) February 21, 2020

Google के पब्लिक सर्च लाइसन (public search liaison) Danny Sullivan ने ट्वीट कर कहा है कि Google समेत अन्य ओपन वेब के पेजेज की लिस्ट बनाते हैं। कोई भी साइट URLs की सार्वजनिक तौर पर लिस्ट बनाने की अनुमति देती है। यहां देखें ट्वीट: 

Search engines like Google & others list pages from the open web. That’s what’s happening here. It’s no different than any case where a site allows URLs to be publicly listed. We do offer tools allowing sites to block content being listed in our results: https://t.co/D1YIt228E3" rel="nofollow — Danny Sullivan (@dannysullivan) February 21, 2020

chat bot
आपका साथी