व्हाट्सएप का रिकॉल मैसेज फीचर हुआ उपलब्ध, इस तरह करेगा काम

व्हाट्सएप यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए रिकॉल फीचर पेश किया है, जानें डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 06:30 PM (IST)
व्हाट्सएप का रिकॉल मैसेज फीचर हुआ उपलब्ध, इस तरह करेगा काम
व्हाट्सएप का रिकॉल मैसेज फीचर हुआ उपलब्ध, इस तरह करेगा काम

नई दिल्ली (जेएनएन)। एक लम्बे इंतजार के बाद व्हाट्सएप रिकॉल मैसेज फीचर अथवा डिलीट फॉर एवरिवन आ गया है। व्हाट्सएप अपडेट्स से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट WeBetaInfo ने घोषणा की है की चैट एप में यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है।

आज से आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स गलती से भेजे गए मैसेजेज को रिकॉल कर पाएंगे। WeBetaInfo ने बताया की यह अपडेट धीरे-धीरे उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी के साथ इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेन्डर और रिसीवर दोनों का व्हाट्सएप अपडेट होना जरुरी है। यह फीचर GIF, टेक्स्ट इमेजेज, वॉयस मैसेजेज, लोकेशन, कॉन्टैक्ट कार्ड्स, स्टेटस अपडेट्स आदि के साथ कार्य करेगा।

डिलीट फॉर एवरीवन किस तरह करता है काम?

अभी इस फीचर को लेकर आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर जीमेल के Undo फीचर की ही तरह काम करता है। ये जान लेना भी जरुरी है की की इस फीचर को इस्तेमाल करने की समय सीमा भी निश्चित की गई है। यूजर्स सेंड करने के 7 मिनट के अंदर ही मैसेज रिकॉल कर पाएंगे। इसके बाद यूजर इसे रिकॉल नहीं कर पाएंगे।

इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। आपको जल्द ही इससे सम्बंधित एक्टिवेशन मैसेज भी आ सकता है। इसका अपडेट डिवाइसेज पर थोड़ा धीरे उपलब्ध हो रहा है। अगर लम्बे समय तक आपको कोई मैसेज ना आए, तो एप को अनइंस्टॉल कर के दोबारा इनस्टॉल करें। इसके अलावा व्हाट्सएप सेटिंग्स में चैट्स के नादर बैकअप पर जा कर भी इसे एक्टिवट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

स्नैपचैट में आया मल्टी स्नैप फीचर, जानें कैसे करें 60 सेकेंड की वीडियो रिकॉर्डिंग

स्मार्टफोन की स्लो इंटरनेट स्पीड को ये एप्स बना देंगी सुपरफास्ट

रेलवे लॉन्च करेगा नई वेबसाइट और मोबाइल एप, फटाफट बुक होगी टिकट

chat bot
आपका साथी