भारत में पब्लिक चैट लेकर आया वाइबर

अब भारत में मोबाइल कम्युनिकेशन एप वाइबर पब्लिक चैट्स लेकर आया है। पहले यह एचडी वॉइस कॉल्स और फ्री मैसेजिंग मुहैया कराता था।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:13 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:17 AM (IST)
भारत में पब्लिक चैट लेकर आया वाइबर

नई दिल्ली। अब भारत में मोबाइल कम्युनिकेशन एप वाइबर पब्लिक चैट्स लेकर आया है। पहले यह एचडी वॉइस कॉल्स और फ्री मैसेजिंग मुहैया कराता था। वाइबर के चीफ मार्केटिंग यूजर, मार्क हार्डी ने बताया, 'फिलहाल हमारे 460 मिलियन यूजर्स में 33 मिलियन यूजर भारत से हैं।'

पब्लिक चैट्स से यूजर कंटेट शेयर कर सकेंगे, मोबाइल पर कम्यूनिटीज से बात कर सकते हैं और साथ ही वाइबर यूजर सेलीब्रिटीज व पर्सनैल्टीज के साथ चर्चा कर सकते हैं। पब्लिक चैट्स को फॉलो करने के लिए यूजर अपने दोस्तों को इंवाइट कर सकते हैं।

पब्लिक चैट्स एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर यूजर सेलिब्रिटीज, पर्सनैल्टी और ब्रांड्स के साथ इंगेज होंगे। इससे यूजर्स बातचीत कर सकते, शेयर कर सकते मोबाइल डिवाइस पर कम्युनिटी बना सकते हैं। भारत में फिलहाल इस एप का बीटा वर्जन लांच होगा।

वाइबर एप पर 460 मिलियन यूनिक यूजर है और 608 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं।

अनुभव नायर [कंट्री हेड] ने बताया, 'भारत में 56 चैट पार्टनर्स के साथ हम लांच कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि प्रत्येक भारतीय इस चैट प्लेटफार्म पर आए।'

पढ़ें: एचटीसी डिजायर 820 एस ने चीन में तोड़ा भारी मांग का रिकार्ड

chat bot
आपका साथी